tarak mehta ka ulta chasma episode 2023
तारक मेहता’ की पुरानी सोनू ने गोली का कर दिया ये हाल जानिए की है इनके बीच कॉमेडी शो की जब भी बात होती है तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(tarak mehta ka ulta chasma episode )का नाम जरूर सुनते ही होंगे जाता है। अगर आप भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah episode) के फैन हैं तो हम आपका मनोरंजन करने के लिए वापस आ गए हैं। गोली यानी कुश शाहऔर पुरानी सोनू यानी निधी भानुशाली के रियल लाइफ की एक तस्वीर को लेकर है। ये तस्वीर ऐसी है जिसे देखकर हर फैन के दिल में कुछ सवाल उठे है।
tarak mehta ka ulta chasma episode तारक मेहता की पुरानी सोनू ने गोली का कर दिया ये हाल जानिए की है इनके बीच
हाथ में झाड़ू और बगल में सोनू
इस तस्वीर को निधी भानुशाली ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज अपलोड की है। जिसमें उनके पुराने को स्टार और टप्पू सेना के सदस्य गोली नजर आ रहे हैं। यहां कुश शाह के चेहरे पर एक अजीब सा डर है और उनके हाथ में झाड़ू है जिसे उन्होंने अपने कंधे पर रखा हुआ है। इसके साथ ही उनके पीछे से गले में हाथ डालकर निधी खड़ी हुई हैं। पुरानी सोनू ने ‘गोली’ के साथ देख कॉमेंट सेक्शन में लोगों ने लिखना शुरू कर दिया, ‘गोली बेटा मस्ती नहीं’ एक अन्य यूजर ने लिखा की टप्पू क्या कर रहा है।
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘गोली बेटा मस्ती नहीं’ एक और यूजर ने लिखा, ‘टप्पू कहीं कोने में बैठकर रो रहा होगा’. एक और यूजर ने लिखा, ‘टप्पू अब कहेगा- ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगा, एक और यूजर ने लिखा, ‘ए गोळ्या, दूर रह मेरी सोनू से.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘लंबे समय बाद सोनू और गोली एक साथ दिखाई दे रहे है।
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chasma episode तारक मेहता की पुरानी सोनू ने गोली का कर दिया ये हाल जानिए की है इनके बीच