tarak mehta ka ulta chasma actress 2023
तारक मेहता के बापूजी का रंगीला अंदाज देख कर सोढ़ी और पोपटलाल के उड़े होश तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( tarak mehta ka ulta chasma actress ) का हर एक एपिसोड दर्शकों को एंटरटेनमेंट करते नजर आ रहा है। हाल ही में रिलीज हुए शो के नए promo में नजर आ रहा है जो बाबूजी गोकुलधाम वासियों पर लगाम लगाए रखते हैं, उन सभी को गलत चीजें करने से रोकते हैं, वही बाबूजी रेस्त्रां में बैठे अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उनके ऊपर नजर बनाए पोपटलाल और सोढ़ी देखते ही रह जाते है उनको देख हक्के बक्के रह जाते हैं। और बाबूजी का यह अंदाज देख उनके होश उड़ जाते है।
tarak mehta ka ulta chasma actress तारक मेहता के बापूजी का रंगीला अंदाज देख कर सोढ़ी और पोपटलाल के उड़े होश
amit Bhatt सालों से बापूजी के किरदार को निभा रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि अमित भट्ट जेठालाल यानी दिलीप जोशी से उम्र में छोटे हैं, लेकिन शो में जेठालाल के पिता का किरदार निभा रहे हैं। कॉमेडी टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( tarak mehta ka ulta chasma actress ) साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है और आज भी घर-घर में मशहूर है। इस तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( tarak mehta ka ulta chasma actress ) टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नजर आते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी और बापूजी बने अमित भट्ट बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता मुख्य किरदारों में से एक हैं। सभी एक्ट्रेस अपना किरदार बखूबी से निभाते है।
बापूजी का लुक
यह नजारा आज तक हमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma actress )के किसी भी एपिसोड में कभी भी देखने को नहीं मिला। लेकिन बाबू जी का यह रंगीला अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चाचा जी को पार्टी करता देख सोशल मीडिया पर उन पर खूब कमेंट बनाए जा रहे हैं। दरअसल अभी तक बाबूजी सोढ़ी, जेठा, तारक और गोकुलधाम वासियों के सभी मर्दों को अच्छे बुरे की सीख देते नजर आए हैं। अब वही बाबूजी जब अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में शराब का ग्लास पकड़ते नजर आए तो लोगों को देखकर बड़ा झटका लगता है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( tarak mehta ka ulta chasma actress ) वैसे अब इस पार्टी के पीछे क्या राज छुपा है यह तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा, लेकिन तब तक आप सोढ़ी और पोपटलाल को बाबूजी पर नजर रखते हुए देख सकते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma actress )का हर किरदार लोगों को एंटरटेन करता नजर आ रहा है। इस तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( tarak mehta ka ulta chasma actress ) शो में दिखने वाले हर एक्टर अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों को हंसते गुदगुदाते दिखाई देते हैं। इस शो को देखने में मजा आने वाली है।
Write Of Tarak Mehta Ka ultah Chasma अंजली भाभी का लुक है सुपरहॉट, ग्लैमरस लुक देख कर हो जाओगे हैरान
tarak mehta ka ulta chasma actress तारक मेहता के बापूजी का रंगीला अंदाज देख कर सोढ़ी और पोपटलाल के उड़े होश