tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे नए टप्पू को देखकर फैंस का पारा हुआ हाई, भड़ककर शो मेकर्स को दे डाली यह बड़ी सलाह
tarak mehta ka ulta chasma 2023
तारक मेहता मे नए टप्पू को देखकर फैंस का पारा हुआ हाई, भड़ककर शो मेकर्स को दे डाली यह बड़ी सलाह नए टप्पू की देख भड़के यूजर्स, बोले-रोल इतने बदल रहे हैं। शो ही बदल दो तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे परदे का सबसे पॉपुलर शो है। कई साल से ये लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। लगातार ये कॉमेडी शो किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। इस सीरियल को टेलीकास्ट होते हुए 14 साल हो गए हैं और इतने समय में अब तक कई किरदार बदल चुके हैं। कुछ वक्त पहले ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर राज अनादकट ने सीरियल को अलविदा कहा है।
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे नए टप्पू को देखकर फैंस का पारा हुआ हाई, भड़ककर शो मेकर्स को दे डाली यह बड़ी सलाह
शो में यह तीसरे टप्पू की एंट्री है, इससे पहले दो एक्टर्स ने इस रोल को निभाया। राज अनादकट, जिन्होंने 2017 से टप्पू की भूमिका निभाई थी, उन्होंने पिछले साल ही इस शो को अलविदा कह दिया था। तो वहीं 14 सालों से चल रहे इस शो में आए नए टप्पू का उनके ऑनस्क्रीन पापा दिलीप जोशी ने गर्म जोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए तो यही टप्पू है, नए अभिनेता आए हैं, उस चरित्र को निभाने के लिए। मैं तो बस इतना ही कहूंगा कि शुभकामनाएं’।
लोगों ने किया ट्रोल
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नए टप्पू के आने का बज बना हुआ है। शो में टीपेंद्र गड़ का रोल निभाने वाले राज अनादकट ने शो छोड़ दिया था और उसकी वजह से शो में कई दिनों से टप्पू की कमी खल रही थी। लेकिन अब शो को नया टप्पू मिल गया है। प्रोड्यूसर असित मोदी ने ही टप्पू के रोल के लिए नीतीश भलूनी को लोगों से मिलवाया। अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू के रोल में एक्टर नीतीश भलूनी की एंट्री हुई है।
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे नए टप्पू को देखकर फैंस का पारा हुआ हाई, भड़ककर शो मेकर्स को दे डाली यह बड़ी सलाह
नए टप्पू की एंट्री
सोशल मीडिया पर शो के कंटेंट और स्टोरी कॉन्सेप्ट को लेकर लोगों ने शो मेकर्स को लेकर काफी ट्रोल किया है। टप्पू की एंट्री वाले वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए शो को बंद कर देने की बात कही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘कॉमेडी शो है भाई कोई सरकारी नौकरी नहीं जो घिसते ही जा रहे हो’। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘पहले दयाबेन को लेकर आओ तब ही शो देखूंगा’। एक अन्य यूजर ने कहा ‘कैरेक्टर इतने बदल रहे हो यार, शो ही बदल लो’
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे नए टप्पू को देखकर फैंस का पारा हुआ हाई, भड़ककर शो मेकर्स को दे डाली यह बड़ी सलाह