tarak mehta ka ulta chasma :- मोनिका भदौरिया उर्फ बावरी की ये Unseen Photos देखकर आप भी कह उठेंगे OMG क्या हॉट टीवी का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लंबे समय से लोगों को हंसाने और गुददाने काम कर रहा है। टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस साल याहू की सर्च लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च करने वाला टीवी सीरियल बना है। इस शो के सभी किरदार दर्शकों को काफी पसंद आते हैंइस शो ने मुनमुन दत्ता, अमित भट्ट जैसे कई अभिनेताओं को एक अलग पहचान दी है। वहीं दिलीप जोशी जिनके पास एक समय में काम नहीं था, उनके करियर को भी एक नया रूप दिया है।
tarak mehta ka ulta chasma मोनिका भदौरिया उर्फ बावरी की ये Unseen Photos देखकर आप भी कह उठेंगे OMG क्या हॉट
13 सालों से टीवी पर आ रहे इस शो में बागा की प्रेमिका के तौर पर नजर आई बावरी यानी एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया के अनोखे अंदाज को भी दर्शकों ने खासा पसंद कियाहै। मोनिका भदौरिया साल 2013 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में शामिल हुई थीं। शो में उन्हें बाघा यानी तन्मय वेकारिया की प्रेमिका के रूप देखा गया था।
शो के शुरुआत में मोनिका के इस किरदार को दर्शकों द्वारा पसंद नहीं किया गया था, लेकिन कुछ एपिसोड के बाद तन्मय के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आने लगी। उन्हें शो के दौरान बाघा से सगाई करते हुए भी दिखाया गया था।अपने शो के अवतार से अलग मोनिका असल जिंदगी में काफी स्टालिश लाइफ जीती हैं। वो अक्सर अपने वेकेशन्स और फोटोशूट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
tarak mehta ka ulta chasma मोनिका भदौरिया उर्फ बावरी की ये Unseen Photos देखकर आप भी कह उठेंगे OMG क्या हॉट
हालांकि मोनिका अब इस शो को अलविदा कह चुकी हैं। मोनिका ने कई सालों तक इस शो में बागा की गर्लफ्रेंड बावरी का किरदार निभाया था। खबर थी कि उन्होंने मेकर्स से कुछ मतभेद के बाद ये शो छोड़ने का फैसला लिया था। लेकिन मोनिका ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने ये शो मतभेद की वजह से नहीं बल्कि निजी कारणों के चलते छोड़ा है। शो ने अपने सभी कलाकारों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन शो का एक किरदार ऐसा भी था, जो इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता था।
यह भी पढे :-
tarak mehta ka ulta chasma मोनिका भदौरिया उर्फ बावरी की ये Unseen Photos देखकर आप भी कह उठेंगे OMG क्या हॉट