tarak mehta ka ulta chasma :- जेठालाल ने बबिता जी को कह ही दिया I Love You baby, चंपकलाल हुए देख आगबबूला अब क्या होगा बापूजी ने उठा ली छड़ी कॉमेडी वाले टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा को सालों से दर्शक पसंद करते आ रहे हैं। इस शो में यूं तो सपने देखने से लेकर जेठालाल (Jethalal) के पाकिस्तान पहुंचने तक, बहुत कुछ हो चुका है। लेकिन इस बार जो इस शो में आप देखने वाले हैं, वो काफी हंगामें करने वाला है. जी हां, बबीता जी (Babita Ji) की सुंदरता के दिवाने जेठालाल बबीता को ‘I Love You baby ’ कहने वाले हैं। जेठालाल का दिवानापन तो हम सब को पता है लेकिन क्या दया की गैरमौजूदगी में जेठालाल का ये ‘आई लव यू’ उन्हें बड़ी मुसीबत में डालने वाला है।
जेठालाल ने कहा बबीता जी को आई लव यू
दरअसल, आने वाले एपिसोड में बबीता जी जेठालाल के घर में नज़र आएंगी. और इसी दौरान जेठालाल बबीता जी को आई लव यू कहते हैं. लेकिन हैरीना की बात ये है कि इस बात को सुनकर बबीता जी किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं देती न तो गुस्से का और न ही आश्चर्य का. लेकिन जेठालाल की ये बात बापूजी जररु सुन लेते हैं और फिर गुस्से में आकर उठा लेते हैं छड़ी
tarak mehta ka ulta chasma जेठालाल ने बबिता जी को कह ही दिया I Love You baby, चंपकलाल हुए देख आगबबूला अब क्या होगा
बापूजी गुस्से से हुए आग बबूला
जेठालाल जब बबीता जी को दिल की बात कहते हैं तो उनके बापूजी या चंपकलाल गड़ा उनकी बात को सुन लेते हैं और गुस्से में आकर उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं. लेकिन इसके बावजूद बबीता जी और जेठालाल ऐसा दिखाते हैं जैसे उन्होंने कुछ कहा ही न हो. खैर, जो भी हो लेकिन दया इस वक्त घर में मौजूद नहीं है और उनके पीछे से जेठालाल का ये रूप किसी को भी हजम नहीं हो रहा है।
tarak mehta ka ulta chasma जेठालाल ने बबिता जी को कह ही दिया I Love You baby, चंपकलाल हुए देख आगबबूला अब क्या होगा
ये सब देखकर एयर को बी बहुत गुस्सा आया तो क्या वाकई वो बबीता जी को प्रपोज़ करने वाले हैं और अगर ये सच है तो वाकई गोकुलधाम सोसायटी में कोई बड़ा हंगामा जरुर होगा ही होगा। लेकिन फैंस के चेहरों पर गूंजेगी केवल हंसी क्योंकि जब जब जेठालाल की परेशानी बढ़ती है तो दर्शक खूब गुदगुदाते हैं। और इस बार क्या धमाल मचने वाला है ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
यह भी पढे :-
Nora Fatehi White Outfits लाजिमी कहीं चेहरे के नूर पर ना पड़ जाए डाका, चांद से पर्दा है
Generation Yamaha RX100 ये बाइक देगी बुलेट को टक्कर, किलर लुक वाली RX100 अब मचाएगी धुम
Munmun Datta तारक मेहता’ फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ इंदौर में मामला दर्ज हुआ हुआ केस
tarak mehta ka ulta chasma जेठालाल ने बबिता जी को कह ही दिया I Love You baby, चंपकलाल हुए देख आगबबूला अब क्या होगा