tarak mehta ka ulta chasma :- तारक मेहता मे के सचिन श्रॉफ ने लिए दूसरे सात फेरे ,इनकी शादी मे पहुचे सारे सुपरकस्ट हुआ धमाल , नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा ने खींचा सबका ध्यान तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले अभिनेता सचिन श्रॉफ ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है। सचिन ने दूसरी शादी रचाई है और उनकी पत्नी का नाम चांदनी है। जो लाइमलाइट की दुनिया से दूर ही रहती है। शादी से पहले सचिन या फिर उनके करीबियों की तरफ से चांदनी की कोई जानकारी तक सामने नहीं आई थी और अब कपल की वेडिंग फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सचिन और चांदनी 25 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे।
tarak mehta ka ulta chasma मे के सचिन श्रॉफ ने लिए दूसरे सात फेरे इनकी शादी मे पहुचे सारे सुपरकस्ट हुआ धमाल
सचिन श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के फोटोज शेयर नहीं किए हैं। लेकिन शादी में शामिल होने वाले कलाकारों ने कपल की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं। सचिन मस्टर्ड शेरवानी में दिखे। वहीं, सचिन श्रॉफ की दुल्हनिया चांदनी भी काफी खूबसूरत लगीं। चांदनी ने अपने स्पेशल डे पर मल्टी कलर्ड लहंगे पहना। दुल्हन की चुनरी मस्टर्ड कलर की थी। जिससे कपल ट्विनिंग कर रहे थे।
यह फोटो मंडप के समय की है। जिसमें सचिन और चांदनी अपनी शादी की रस्मों को पूरा करते दिख रहे हैं। फोटो में कपल मिलकर हवन कुंड में कोई सामग्री डालता दिख रहा।सचिन श्रॉफ की शादी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी कास्ट नजर आई। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें सीरियल के सभी लोग एक ही टेबल के आसपास बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
ग्रीन लहंगे में खूबसूरत लगीं मुनमुन दत्ता
सचिन श्रॉफ की शादी में टीवी की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ग्रीन कलर के खूबसूरत लहंगे में पहुंचीं। मुनमुन ने इस जयपुरी स्टाइल के साथ हल्के इयररिंग और मांग टीके से अपना लुक पूरा किया।इस शादी में सचिन श्रॉफ की ऑनस्क्रीन पत्नी सुनयना फौजदार भी काफी ग्लैमरस लग रही थीं। एक्ट्रेस ने इस खास दिन पर पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था।
यह भी पढे :-
tarak mehta ka ulta chasma मे के सचिन श्रॉफ ने लिए दूसरे सात फेरे ,इनकी शादी मे पहुचे सारे सुपरकस्ट हुआ धमाल