tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता फेम तान्या गुप्ता को क्यों जीनी पड़ रही ये जिंदगी, क्लब में किया धमाकेदार डांस
tarak mehta ka ulta chasma : तारक मेहता फेम तान्या गुप्ता को क्यों जीनी पड़ रही ये जिंदगी, क्लब में किया धमाकेदार डांस टेलीविजन का सबसे पॉपुलर और मनोरंजन करने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी सुर्खियों में बना रहता है। लेकिन इस शो में तान्या गुप्ता ने मिट्टी और सपना का किरदार निभाकर सभी का दिल जीता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के अंदर देखा जाता है कि सभी किरदार अपनी भूमिका को बखूबी निभाते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं।
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता फेम तान्या गुप्ता को क्यों जीनी पड़ रही ये जिंदगी, क्लब में किया धमाकेदार डांस
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता फेम तान्या गुप्ता को क्यों जीनी पड़ रही ये जिंदगी, क्लब में किया धमाकेदार डांसअपनी शादी में तान्या काफी एंजॉय करती दिखीं दी है। शादी में उनका एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो टीवी एक्ट्रेस तान्या की शादी के वक्त का ही है। वीडियो में एक्ट्रेस तान्या जमकर फूफर साउंड पर एक इंग्लिश सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तान्या गुप्ता ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज से 5 अप्रैल 2019 को शादी कर ली है। एक्ट्रेस को उनके बॉयफ्रेंड ने मालदीव्स में बेहद रोमांटिक तरीके से प्रमोज किया था। इसके बाद दोनों के घर में शादी की शहनाइयां बजनी शुरू हुईं।
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता फेम तान्या गुप्ता को क्यों जीनी पड़ रही ये जिंदगी, क्लब में किया धमाकेदार डांस
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता फेम तान्या गुप्ता को क्यों जीनी पड़ रही ये जिंदगी, क्लब में किया धमाकेदार डांस
तारक मेहता के शो के अंदर तान्या गुप्ता ने एंट्री मारी थी। जिसमें एक सीन था कि वह पोपटलाल से शादी कर लेती हैं और उन्हें लूट लेती हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस अब पर्दे पर नजर नहीं आती है और अब कंटेंट क्रिएटर बन चुकी है। लेकिन तान्या गुप्ता के इन दिनों कुछ इंटरव्यू तेजी से वायरल होते हुए नजर आ रहे हैं जिनमें उन्होंने काफी कुछ कहा था।