tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता के गोली के हाथ में झाड़ू और बगल में सोनू की हुई तश्वीरे वायरल ऑडियशन बोली-अब क्या होगा टप्पू का
tarak mehta ka ulta chasma
तारक मेहता के गोली के हाथ में झाड़ू और बगल में सोनू की हुई तश्वीरे वायरल ऑडियशन बोली-अब क्या होगा टप्पू का तारक मेहता’ की पुरानी सोनू ने गोली का कर दिया ये हाल जानिए की है इनके बीच कॉमेडी शो की जब भी बात होती है तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(tarak mehta ka ulta chasma) का नाम जरूर सुनते ही होंगे जाता है। अगर आप भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma ) के फैन हैं तो हम आपका मनोरंजन करने के लिए वापस आ गए हैं। गोली यानी कुश शाहऔर पुरानी सोनू यानी निधी भानुशाली के रियल लाइफ की एक तस्वीर को लेकर है। ये तस्वीर ऐसी है जिसे देखकर हर फैन के दिल में कुछ सवाल उठे है।
हाथ में झाड़ू और बगल में सोनू
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) इस तस्वीर को निधी भानुशाली ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज अपलोड की है। जिसमें उनके पुराने को स्टार और टप्पू सेना के सदस्य गोली नजर आ रहे हैं। यहां कुश शाह के चेहरे पर एक अजीब सा डर है और उनके हाथ में झाड़ू है जिसे उन्होंने अपने कंधे पर रखा हुआ है। इसके साथ ही उनके पीछे से गले में हाथ डालकर निधी खड़ी हुई हैं। पुरानी सोनू ने ‘गोली’ के साथ देख कॉमेंट सेक्शन में लोगों ने लिखना शुरू कर दिया, ‘गोली बेटा मस्ती नहीं’ एक अन्य यूजर ने लिखा की टप्पू क्या कर रहा है।
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता के गोली के हाथ में झाड़ू और बगल में सोनू की हुई तश्वीरे वायरल ऑडियशन बोली-अब क्या होगा टप्पू का
लोगों ने किया कमेंट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) टप्पू सेना के इन दोन दोस्तों की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने सवालों की झड़ी लगा दी। ज्यातर यूजर कमेंट कर रहे है, ‘ गोली बेटा मस्ती नहीं’। एक दूसरे यूजर ने लिख, ‘टप्पू कहीं कोने में बबीता जी के साथ बैठकर रो रहा होगा’। तो कुछ को भिड़े की याद आ गईं और उन्होंने लिखा,’ भिड़े सोच रहा होगा-इससे अच्छा तो टप्पू था। ‘ तो कमेंट बॉक्स में जिसने सबका ध्यान खींचा वो था, ‘टप्पू अब कहेगा- ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी
यह भी जाने नोरा Nora Fatehi Saree Look एथनिक लुक में में बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट लुक की ये तस्वीरें मचाया बवाल
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता के गोली के हाथ में झाड़ू और बगल में सोनू की हुई तश्वीरे वायरल ऑडियशन बोली-अब क्या होगा टप्पू का
2019 में छोड़ दिया था शो सोनू ने
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) बता दें कि निधि की एंट्री तारक मेहता का उल्टा चश्मा में साल 2013 में हुई। उनसे पहले शो में झील मेहता, सोनू का किरदार निभाती थीं। निधि ने साल 2019 में शो को अलविदा कर दिया जिसके बाद अब पलक सिधवानी शो में सोनू के रूप में नजर आतीं है। निधि के बारे में बात करें तो वो अजकर अपनी ट्रिप्स के लिए ज्यादा जानी जाती हैं। उन्होंने अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया है। पिछले दिनों उन्होंने जब बिकिनी में तस्वीरें शेयर की तो सोशल मीडिया पर मानो भूचाल आ गया हो। लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था कि कैसे प्यारी-भोली भाली सोनू इतनी बोल्ड हो गई।
निधि भानुशाली का रिलेशन
इस सीरियल के कलाकार दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। खास बात ये है कि इन सालों में इस टीवी सीरियल से कई कलाकार जुड़े हैं, जिसमें निधि भानुशाली और भव्य गांधी का नाम भी शामिल है। निधि भानुशाली ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने भव्य गांधी संग अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनकी और भव्य की काफी समय से बात नहीं हुई है। निधि ने कहा, ‘हम दोनों अपने-अपने रास्ते पर निकल चुके हैं लेकिन मैं इस बात के लिए काफी खुश हूं कि मैं और भव्य करीब आए और हम दोनों ने साथ में काम किया। हम दोनों हमेशा से काफी अच्छे दोस्ते रहे थे लेकिन हम कभी भी रिलेशनशिप में नहीं आए थे।
ALSO READ
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता के गोली के हाथ में झाड़ू और बगल में सोनू की हुई तश्वीरे वायरल ऑडियशन बोली-अब क्या होगा टप्पू का