HomeTrendingTarak Mehta Ka ulta Chasma तारक मेहता के पोपटलाल को ना समझें...

Tarak Mehta Ka ulta Chasma तारक मेहता के पोपटलाल को ना समझें कम हॉलीवुड में निभा चुके हैं ये अहम किरदार

Tarak Mehta Ka ulta Chasma तारक मेहता के पोपटलाल को ना समझें कम हॉलीवुड में निभा चुके हैं ये अहम किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे दिलचस्प किरदारों की बात करें तो उसमें पोपटलाल  का जिक्र जरूर होगा पोपटलाल एक ऐसा किरदार जो अब तक कुंवारा है। और शादी के लिए मरा जा रहा है। लेकिन लड़की उन्हें मिल ही नहीं रही है। हर वक्त छाते को हमेशा साथ रखने वाले पोपटलाल का किरदार पिछले 15 सालों से श्याम पाठक निभाते आ रहे हैं। जिनका सपना था एक्टर बनना और आज वो इस सपने को जी रहे हैं। लेकिन अगर आपको लगता है।

96083154
Tarak Mehta Ka ulta Chasma के पोपटलाल को ना समझें कम हॉलीवुड में निभा चुके हैं ये अहम किरदार

की श्याम पाठक ने अब तक काम के नाम पर सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा  ही किया है तो ये सरासर गलत है। अगर आपको उनके हुनर का आंकलन करना हो तो एक बार हॉलीवुड मूवी लस्ट, कॉशन को देखा

फिल्म में निभाया था अहम किरदार

पोपटलाल विदेशी सिनेमा में भी काम कर चुके हैं। और अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुके हैं। 2007 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल का किरदार निभाने से पहले श्याम पाठक ने लस्ट कॉशन नाम की चाइनीज फिल्म में काम किया था। खास बात ये थी कि इस फिल्म में उनके साख अनुपम खेर थे।

popatlal
Tarak Mehta Ka ulta Chasma के पोपटलाल को ना समझें कम हॉलीवुड में निभा चुके हैं ये अहम किरदार

यह भी जाने   Sharbati Wheat Mandi Bhav शरबती गेंहू ने मचाया बवाल देश की मंडियों में 13 मार्च को धड़ाधड़ अवाक जानिए आज के रेट

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करना किसी सपने से कम नहीं था।  इस फिल्म में श्याम पाठक काफी अलग लुक में थे और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए दिखे थे। इस वीडियो को खुद पोपटलाल ने सोशल मीडया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।

इन शो में भी दिख चुके हैं श्याम पाठक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले श्याम पाठक कई और शोज में भी नजर आ चुके हैं।  वो सुख बाय चांस जसुबेन जयंतीलाल और जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे पॉपुलर सीरियल में दिखे थे लेकिन उन्हें शोहरत दिलवाई सब टीवी के तारक मेहता ने जिसमें अपनी अदाकारी से उन्होंने पोपटलाल के किरदार को भी आइकॉनिक बना दिया।

ALSO READ

Tarak Mehta Ka Ulta Chasma सनी लियोन के सॉन्ग जो अभी ट्रेंड मे चल रहा है उनके सॉन्ग पनघट पर डांस करती हुई नजर आ रही है बबीता जी

tarak mehta ka ulta chasma की अंजली भाभी का ऐसा Super Hot लुक आपने नहीं देखा होगा आज तक अंजलि भाभी देखने मे मलाइका से भी हसीन

tarak mehta ka ulta chasma में तारक मेहता की दोनों सालियां छोटे पर्दे का बड़ा धमाका, खुशबू की हुई एंट्री बनेगी पोपट की दुल्‍हनियां

tarak mehta ka ulta chasma शैलेश लोढ़ा ने की जंग की बात, किसको दे रहे है खुली चुनौती? फैंस दे रहे रिएक्शन

Tarak Mehta Ka ulta Chasma के पोपटलाल को ना समझें कम हॉलीवुड में निभा चुके हैं ये अहम किरदार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular