tarak mehta ka ulta chasma शैलेश लोढ़ा ने की जंग की बात, किसको दे रहे है खुली चुनौती? फैंस दे रहे रिएक्शन
tarak mehta ka ulta chasma : शैलेश लोढ़ा ने की जंग की बात, किसको दे रहे है खुली चुनौती? फैंस दे रहे रिएक्शन तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों अपने शो के कंटेंट से ज्यादा, कलाकारों के छोड़कर जाने के लिए चर्चा में छाया हुआ है। पिछले साल तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने एक बड़ा विस्फोट कर दिया, ये कह कि शो के मेकर्स ने अब तक उनकी बकाया राशि नहीं दी है। इसके बाद तो मानों प्रोड्यूसर असित मोदी और पुराने तारक मेहता के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई।
tarak mehta ka ulta chasma शैलेश लोढ़ा ने की जंग की बात, किसको दे रहे है खुली चुनौती? फैंस दे रहे रिएक्शन
शैलेश लोढ़ा ने अपने पोस्ट में जंग की बात की है। अकसर प्यार मोहब्बत भरी कविताएं कहने वाले कवि औऱ कलाकार शैलेश लोढ़ा के इस तरह के पोस्ट को देख कर तमाम लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. शैलेश ने पोस्ट में लिखा हुआ था- ‘दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत, ये एक चिराग, कई आँधियों पर भारी है वसीम साहब का ये शेर बिलकुल मुफीद है क्यों कि अब जंग तो होगी
tarak mehta ka ulta chasma शैलेश लोढ़ा ने की जंग की बात, किसको दे रहे है खुली चुनौती? फैंस दे रहे रिएक्शन
दी खुली चेतावनी
शैलेश लोढ़ा ने इन लाइनों के बाद जो लिखा दिया कि अब तो जंग होगी.. लोग कह रहे है कि अब तो असित मोदी की खैर नहीं है। तो किसी का कहना है कि ये जंग होगी, किस तरह की।
शैलेश लोढ़ा ने जब शो छोड़ा था उस वक्त वे चुपचाप शो से चले गए थे। उन्होंने काफी समय बाद बताया था कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा? हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए बताया था कि शो छोड़ने के पीछा का कारण क्या था। शैलेश ने तारक मेहता के मेकर्स पर निशाना साधते हुए कहा था- एक प्रोड्यूसर एक व्यापारी है, वह किसी एक्टर से बड़ा नहीं हो सकता इससे पहले शो में दया बेन का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी भी इस शो से मुंह मोड़ कर चली गई थीं।
यह भी पढ़े
तारक मेहता मे की अंजली भाभी का लुक है सुपरहॉट, ग्लैमरस लुक देखकर फैंस उन पर फ़िदा
tarak mehta ka ulta chasma शैलेश लोढ़ा ने की जंग की बात, किसको दे रहे है खुली चुनौती? फैंस दे रहे रिएक्शन