tarak mehta ka ulta chasma : तारक मेहता में जब बबीता जी ने जबरदस्ती बांधी जेठालाल को राखी, देखने लायक था टप्पू के पापा का हाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा देश के सबसे लोकप्रिय टीवी शो में से एक है। पिछले 13 सालों से ये शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। शो के सभी कलाकरों को लोग सिर आंखों पर बिठाते हैं। और हो भी क्यों न इस सीरियरल के हर एक एपीसोड को दर्शकों की पसंद का ख्याल रख बनाया जाता है। ऐसे ही एक कैरेक्टर हैं। जेठालाल जो दिल ही दिल में पड़ोस में रहने वाली बबीताजी से बेइंतेहा प्यार करते हैं। पर क्या आपको पता है। एक बार जेठालाल तो बबीताजी से राखी बंधवानी पड़ गई थी।
जी हां शो में दिखाया गया कि कैसे गोकुल धाम सोसाइटी में सामूहिक रक्षाबंधन मनाने का ऐलान किया गया। सोसाइटी के एकमेव सेक्रेट्री आत्माराम तुकाराम भिड़े इसे लेकर काफी खुश हैं।
जेठालाल के प्राण सूख रहे हैं कि वो कैसे बबीजा जी से राखी बंधवाएंगे। वैसे तो ये शो देश के सारे त्योहार काफी धूमधाम से मनाता है पर रक्षाबंधन वाला ये एपीसोड काफी जबरदस्त था। गोकुलधाम में सब एक दूसरे को राखी बांध रहे हैं। भिड़े, डां हाथी, पोपलाल सोसाइटी की अपनी बहनों से राखी बंधवा रहे हैं। इसी बीच जेठालाल कही जा कर छुप जाता है तकि किसी की उसपर नजर ना पड़े। तभी उसे भिड़े खोज लेता है और बबीता जी को साथ लेकर आता है। जेठालाल के लिए ये जिंदगी का सबसे बुरा दिन है। वो लगभग रोने लगता है। कि कैसे वो अपने प्यार से राखी बंधवा सकता है।
यह भी जाने
तारक मेहता मे की अंजली भाभी का लुक है सुपरहॉट, ग्लैमरस लुक देखकर फैंस उन पर फ़िदा
tarak mehta के भिड़े से टकराए पोपटलाल हिला डाली पूरी दुनिया,सेट पर फस गए बुरे अब होगा कलेश
tarak mehta ka ulta chasma : तारक मेहता में जब बबीता जी ने जबरदस्ती बांधी जेठालाल को राखी, देखने लायक था टप्पू के पापा का हाल