tarak mehta ka ulta chasma : होली पर गोकुलधाम में मचा घमासान टप्पू और भिडे़ ने की थी ये प्लानिंग हो गया बवाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जब से टप्पू की वापसी हुई तो भिड़े की टेंशन है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। टप्पू की शैतानियों से अच्छी तरह वाकिफ भिड़े हर समय डर में है कि शायद टप्पू फिर से कोई मस्ती ना कर दें। लेकिन टप्पू और टप्पू सेना को तो आप जानते ही हैं। उन्होंने जो ठान लिया वो तो वो करके ही दम मे पूरा कार ही लेते है। होली पर भी कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे एक बार फिर भिड़े के माथे पर परेशानियों को बड़ते देखा है।
tarak mehta ka ulta chasma होली पर गोकुलधाम में मचा घमासान टप्पू और भिडे़ ने की थी ये प्लानिंग हो गया बवाल
भिड़े पर बरसे रंग
होली में गोकुलधाम वासियों मे मचा बवाल टप्पू सेना ने भिड़े का किया बस इतना कहने की देर और भिड़े भाई पर एक दम से रंग बरस पड़ते हैं। इसी के साथ ही टप्पू अपनी पूरी सेना के साथ हाथ में पिचकारी लिए भिड़े पर ‘आक्रमण’ कर देते हैं। ये देख कर भिड़े भाई हैरान हो जाते हैं और जोर से चिल्लाते हुए रुकने का इशारा करते हैं। लेकिन टप्पू, गोगी और गोली रुकते थोड़े ही ना हैं, फिर आती है सोनू अब सोनू इन सभी को रोकने की कोशिश करती हैं।
tarak mehta ka ulta chasma होली पर गोकुलधाम में मचा घमासान टप्पू और भिडे़ ने की थी ये प्लानिंग हो गया बवाल
रोके ना रूकी टप्पू सेना
गोकुलधाम वासियों मे मचा भिड़े उन्हें खूब रोकते रहे लेकिन उन्होंने उनकी एक भी नहीं सुनी और आखिरकार जो प्लान बनाया था उसे पूरा करके ही माने, हालांकि जब भिड़े की बारी टप्पू सेना को रंग लगाने की आई तो वो बच बचाकर भाग निकले। वहीं भिड़े का ऐसा हाल देखकर सोसायटीवालों ने भी ढेर सारे सवाल उन पर दाग दिए है।
पलक सिधवानी ने भी शेयर की होली की पिक्स
गोकुलधाम वासियों मे मचा बवाल साथ ही इधर पलक सिधवानी ने भी अपने इंस्टाग्राम से तारक मेहता शो के सेट से कुछ फोटोज शेयर की थीं। फोटोज में पलक कलरफुल सूट पहने दिख रही हैं । सफेद कुर्ती और नारंगी सलवार-दुप्ट्टा पहने एक्ट्रेस पोज करती दिख रही हैं, वहीं वे रंगों से रंगी हुई भी नजर आ रही हैं।
tarak mehta ka ulta chasma होली पर गोकुलधाम में मचा घमासान टप्पू और भिडे़ ने की थी ये प्लानिंग हो गया बवाल
कोरोना के बाद ये पहला मौका है जब गोकुलधाम में होली की धूम खूब देखने को मिल रही है। पिछले 2 सालों से होली कुछ सूखी-सूखी ही जा रही थी लेकिन इस बार टप्पू ने आकर होली होली पर चार चांद लगा दिए है और सभी सोसायटी वाले मिलकर होली मनाते हुए दिख रहे हैं। लेकिन जब जब गोकुलधाम में खुशियां आई हैं तब तब कुछ ना कुछ उल्टा जरूर हुआ है। अब देखना ये होगा कि इस बार क्या धमाका होता है।
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chasma होली पर गोकुलधाम में मचा घमासान टप्पू और भिडे़ ने की थी ये प्लानिंग हो गया बवाल