tarak mehta ka ulta chasma new : दीशा वकानी के शो छोड़ते ही इस एक्टर का भी पत्ता कटा काफी समय से हैं लापता दिशा वकानी सालों तक दयाबेन का किरदार निभाती रहीं और इसे आइकॉनिक बना दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ये कैरेक्टर कई सालों से नजर नहीं आ रहा है जिसे लोग आज भी काफी मिस करते हैं, लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि दयाबेन के जाने एक एक्टर का पत्ता शो से कट गया है।
जब से दिशा वकानी शो छोड़कर गई हैं तब से वो कलाकार भी शो में ना के बराबर ही नजर आया है। दरअसल, वो कोई और नहीं सुंदर वीरा है जिनका वजूद दयाबेन के बिना कुछ नहीं। इस शो मे ये कैरेक्टर भी लोगों को फेवरेट रहा है जिसके दयाबेन जितना ही मिस किया जाता है। लेकिन अब कभी कभार उनका जिक्र तो होता है पर शो में उन्हें दिखाया नहीं जाता है।
tarak mehta ka ulta chasma दीशा वकानी के शो छोड़ते ही इस एक्टर का भी पत्ता कटा काफी समय से हैं लापता
यह भी जाने Bhojpuri Hot Video: अक्षरा और पवन सिंह ने एक साथ किया धमाकेदार डांस, गर्दा उड़ा रहा वीडियो
मयूर ने बताया कि छोटी बहन होने के बावजूद दिशा उनके मुकाबले ज्यादा सेंसिटिव हैं। बकौल मयूर, “आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन दिशा और मैं 35 साल से साथ काम कर रहे हैं। मुझे याद है, जब वह सिर्फ 4 साल की थी, तब उसने थिएटर ज्वॉइन कर लिया था। हम खेलने से ज्यादा वक्त शूटिंग में बिताते थे।
tarak mehta ka ulta chasma दीशा वकानी के शो छोड़ते ही इस एक्टर का भी पत्ता कटा काफी समय से हैं लापता
दिशा वकानी के भाई हैं मयूर वकानी
इस शो में भाई-बहन का किरदार निभाने वाले दिशा और मयूर रील ही नहीं रीयल लाइफ में भी सगे भाई बहन हैं। दोनों ही एक्टिंग से जुड़े हें और जब इन्हें साथ में यहां काम करने का मौका मिला तो उन्होंने इस अपने हाथों से जाने नहीं दिया। सिर्फ ये दोनों ही नहीं बल्कि इनके पिता भी सिनेमा से जुड़े हैं जो एक छोटे से रोल के लिए ही सही लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा का भी हिस्सा रहे। आज भी लोगों को भाई-बहन की इस जोड़ी की वापसी की उम्मीद है।
ये भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chasma दीशा वकानी के शो छोड़ते ही इस एक्टर का भी पत्ता कटा काफी समय से हैं लापता