tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता की वाइफ गोल्डन-ब्लू लहंगे में दिखी दुल्हनिया, बधाई देने पहुंचीं बबीता-अंजलि तारक सचिन श्रॉफ ने लिए सात फेरे इकट्ठा हुए सारे TMKOC के सुपरकास्ट जैसे पॉपुलर शो और ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे शो में दिखने वाले कलाकार सचिन श्रॉफ ने 25 फरवरी को दूसरी शादी के बंधन में फिर बँध चुके है सबसे बड़ी ख़ुशी की बात ये है की सचिन श्रॉफ की सिस्टर की फ्रैंड अब उनकी भाभी बन गयी है। फाइनली तारक मेहता उर्फ सचिन श्रॉफ की दूसरी शादी हो गई है। उन्होंने अपनी दुल्हनिया के साथ सात फेरे ले लिए हैं। इसकी तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही है।
तारक मेहता की कास्ट ने की जमकर मस्ती
सचिन को बधाई देने पहुंची बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता ने ग्रीन कलर के लहंगा-चोली में गजब का अवतार दिखाया है। न्यूली वेड कपल को बधाई देने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजलि और बबिता के साथ कोमल भाभी और जेठालाल भी पहुंचे थे साथ ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल की कास्ट ने सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff Weddin Pics) की शादी में पहुंचकर बधाई दी
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता की वाइफ गोल्डन-ब्लू लहंगे में दिखी दुल्हनिया, बधाई देने पहुंचीं बबीता-अंजलि
दुल्हनियाँ वेडिंग ड्रेस
सचिन श्रॉफ ने अपनी दूसरी शादी में ऑरेंज कलर की शेरवानी पहने नज़र आये, जिसमें वह परफेक्ट हस्बेंड लग रहे थे, बात की जाये दुल्हनिया की खूबसूरती की तो दुल्हन चांदनी ने ब्लू कलर का हैवी एंब्रॉयडर्ड लहंगा पहना था, जिसे ऑरेंज कलर की खूबसूरत चुन्नी से स्टाइल किया था, जिसके साथ गोल्डन हैवी ज्वेलरी के साथ दुल्हन की खूबसूरती पे चार चाँद लग गए थे, चोकर के साथ लॉन्ग नेकलेस, झुमके, मांग टीका और चूड़ी-कलीरों के साथ उनका दुल्हनिया वाला लुक फिट बैठ रहा था।
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता की वाइफ गोल्डन-ब्लू लहंगे में दिखी दुल्हनिया, बधाई देने पहुंचीं बबीता-अंजलि
सचिन श्रॉफ-चांदनी कोठी को शादी की बधाई देने पहुंची बबिता जी यावी मुनमुन दत्ता हरे रंग के आउटफिट बेहद खूबसूरत दिख रही थी। इस वेडिंग में सचिन श्रॉफ की आनस्क्रीन वाइफ अंजली भाभी यानी सुनैया फौजदार भी नजर आई। उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस कैरी कर रखी थी।सचिन-जूही दोनों ने अपनी शादी को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन आखिरकार दोनों ने 2018 में तलाक ले लिया। कपल की एक बेटी समायरा है।
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता में की अभिनेत्री जयश्री एक्ट्रेस बनी रोल लीड कास्ट