tarak mehta ka ulta chasma :शो छोड़ने वाले सितारों की बकाया फीस को लेकर असित मोदी का बयान दयाबेन की आई याद तारक मेहता शो के सेट पर हुई मीडिया मीटिंग के दौरान असित मोदी ने शो से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए। असित मोदी ने सितारों की बकाया फीस के साथ दयाबेन की वापसी लेकर भी बात की। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो जो पिछले कई साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। पिछले कुछ समय में शो में कई नए बदलाव देखने को मिले हैं, जिनकी वजह से यह विवादों में भी घिरा रहता है। शो को कई सितारे छोड़ चुके हैं।
के बीच कुछ अंदरूनी ही मनमुटाव चल रहा है। वह हमेशा से ही तारक मेहता (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कैरेक्टर की पहली पसंद रहे हैं। 14 साल बाद उनका शो को अलविदा कहना हर किसी को खल रहा है। फिर चाहे उनके को-एक्टर्स हों या फिर उनके फैन्स। सभी को उनकी याद आ रही है। लेकिन वह अब कभी इस शो में कमबैक नहीं करेंगे। क्योंकि उनको अब लाइफ में कुछ नया और अलग ट्राई करना है। लेकिन असित मोदी फिलहाल तो उनकी ही आस लगाए बैठे हैं और इसीलिए शायद रिप्लेसमेंट ढूंढने में उनको समय लग रहा है।
tarak mehta ka ulta chasma शो छोड़ने वाले सितारों की बकाया फीस को लेकर असित मोदी का बयान दयाबेन की आई याद
tarak mehta ka ulta chasma cast प्रोड्यूसर असित मोदी ने शैलेश की फीस पर दिए बयान,जेठलाल को दयाबेन की आने लगी याद प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा की मेरे बारे में जो भी बातें कही जा रही हैं कि हमने पैसा नहीं दिया या कुछ भी, ऐसी कोई बात नहीं है। मैं किसी की मेहनत के पैसे जेब में रखकर कहां जाऊंगा? भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है। ऐसे कुछ नहीं है कि मैं लोगों का पैसा नहीं दूं, मुझे खुशी है कि मैं लोगों को हंसाता हूं।
tarak mehta ka ulta chasma शो छोड़ने वाले सितारों की बकाया फीस को लेकर असित मोदी का बयान दयाबेन की आई याद
दया बेन की वापसी पर असित मोदी का जवाब
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma cast) प्रोड्यूसर असित मोदी ने शैलेश की फीस पर दिए बयान,जेठलाल को दयाबेन की आने लगी याद दिशा वकानी को लेकर असित मोदी ने कहा, ‘अगर वह वापस आती हैं तो बहुत अच्छा है, लेकिन वह अपनी पारिवारिक जिंदगी को महत्व दे रही हैं। ऐसे में टप्पू वापस आया है, तो दयाबेन भी जल्द वापस आ जाएंगी। थोड़ा समय इंतजार कीजिए अब ज्यादा देर नहीं है। दया भाभी जल्द दिखेंगी।
जेठा को याद आई दया
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma cast) प्रोड्यूसर असित मोदी ने शैलेश की फीस पर दिए बयान,जेठलाल को दयाबेन की आने लगी याद दिशा वकानी ने कई साल पहले ही ये शो छोड़ दिया था। तब से लेकर अब तक शो को नई दयाबेन नहीं मिल पाई है। शो में दिखाया जाता है कि दया अपने मायके गई हैं और वह जल्द लौटेंगी। लेकिन उनके किरदार के लिए शो को अभी तक कोई कलाकार नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता में की अभिनेत्री जयश्री एक्ट्रेस बनी रोल लीड कास्ट
tarak mehta ka ulta chasma शो छोड़ने वाले सितारों की बकाया फीस को लेकर असित मोदी का बयान दयाबेन की आई याद