tarak mehta ka ulta chasma
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma ) तारक मेहता के सुंदरलाल ने बहना को वापस लाने का किया वादा क्या फिर से आने वाली हैं जेठा की दया जाने टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के कमबैक की खबर पक्की नहीं हुई है। जेठालाल और दया बेन की पॉपुलर बॉन्डिंग को काफी लोगों ने पसंद किया था। दिशा के शो से बाहर होने पर चुप्पी तोड़ते हुए उनके को-एक्टर दिलीप जोशी ने कहा, ‘वो वापस आएंगी, ये केवल प्रोडक्शन हाउस ही जनता है और मैं नहीं है होना चाहिए’ लेकिन अब मेकर्स ने एक प्रोमो जारी कर दिया है। यह संकेत दिया गया है कि शो में दयाबेन की वापसी हो रही है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma ) के इस प्रोमों में देखा जा सकता है कि जेठालाल, दयाबेन की वापसी पर कितना खुश हो रहे हैं। जेठालाल का साला सुंदर खुद अपनी बहन दया को अहमदाबाद से लेकर मुंबई आ रहा है। मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसकी शुरुआत सुंदर लाल की आवाज से होती है। वह कहता कॉल पर जेठालाल को बताता है कि बहना जरूर आएगी। वहीं, दयाबेन की परछाई दिखती है। जेठलाल देखकर चौंक गया।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma ) के सुंदर का कहना है कि वह अपनी बहन को अहमदाबाद से मुंबई लाएगा। लेकिन जेठा कहते हैं, सुंदर, तुम मजाक कर रहे हो, है ना इस पर सुंदर कहते हैं, ”मैं बिल्कुल मजाक नहीं कर रहा हूं। परसों बहन मुंबई आएगी, मतलब जरूर आएगी। ये सुंदर को आप वादा है। सुंदर की ये बात सुनकर जेठालाल बहुत खुश होते है।
सुंदर ने दी जेठालाल को गुड न्यूज
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma ) के जेठालाल कहता है,”वाह वाह सुंदर पहली बार तेरी मुंह से निकली कोई बात सुनने में अच्छी लग रही है। गजब गजब कमाल की बात कही तूने.” इस प्रोमो की माने तो शो में दो दिन बाद हमें दयाबेन देखने को मिलेगी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमे पुरानी दायबेन यानी दिशा वकानी देखने को मिलेगी या फिर कोई दूसरी एक्ट्रेस दयाबेन बनकर एंट्री लेंगी।
प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “सुंदर के पास जेठालाल के लिए गुड न्यूज है। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं, देखते रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी वापसी कर रही हैं या कोई और उन्हें रिप्लेस कर रहा है। जेठालाल और दया बेन की पॉपुलर बॉन्डिंग को कई लोगों ने पसंद किया। दिशा के शो छोड़ने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए, उनके को-एक्टर दिलीप जोशी ने कहा था, ‘वह वापस आएंगी या नहीं, यह केवल प्रोडक्शन हाउस ही जानता है और मैं इसमें शामिल नहीं होना चाहूंगा। लेकिन अब मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है। इसमें हिंट दिया गया है कि शो में दयाबने की वापसी हो रही है।
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता के सुंदरलाल ने बहना को वापस लाने का किया वादा क्या फिर से आने वाली हैं जेठा की दया जाने