tarak mehta ka ulta chasma 2023 :- खत्म हुआ सबका इंतजार तारक मेहता में हुई पुराने किरदारों की एंट्री अब शो में मची खलबली इंडियन टेलीविजन का सबसे सफल और दर्शकों के फेवरेट शो में से एक रहा है। शो सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, तभी तो इसके इतने चाहने वाले भी हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगभग 15 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है, हालांकि, इस बीच शो से कई किरदार अलविदा कह गए. इनमें ‘दयाबेन’ से लेकर ‘अंजली भाभी’ तक शामिल हैं। सबका इंतजार ख़तम हुआ इस बीच देर से ही सही TMKOC के मेकर्स ने शो में एक पुराने किरदार की फिर एंट्री करा दी है।
तारक मेहता के मेकर्स ने दर्शकों को खुश करने का मन बना लिया है। क्योंकि, निर्माता शो में अब एक पुराने किरदार की फिर एंट्री करवाने जा रहे हैं। ये किरदार कौन है, आईये आपको ये भी बता देते हैं। मेकर्स ने शो में बावरी के किरदार की रीएंट्री कराने का मन बना लिया है। इस किरदार के लिए अभिनेत्री नवीना वाडेकर को चुना गया है।
नवीना वाडेकर निभाएंगी बावरी का किरदार
वह कहते हैं-हमारा शो दर्शकों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला शो है, और हम बस उनकी हमसे जो अपेक्षाएं हैं, उन्हें पूरा करना चाहते हैं. मुझे यकीन है कि वे शो की नई बावरी को पसंद करेंगे, जिसे नवीना वाडेकर निभा रही हैं. वह उत्साही हैं और ब्रांड तारक मेहता का उल्टा चश्मा को समझती है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बावरी का किरदार निभाने वाली नविना वाडेकर अपने किरदार से काफी खुश हैं। उनके किरदार को लेकर मेकर्स ने कहा, “हम एक नए और मासू्म चेहरे को बावरी के तौर पर कास्ट करना चाहते थे और खास बात तो यह है कि हमें वो मिल भी गया है। नविना ने हमसे वादा किया है कि वह हमारे शो के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
यह भी पढ़े tarak mehta ka ulta chashma new पहली झलक में दिखी दयाबेन के बेटे फैंस ने कहा plz वापस आ जाओ
tarak mehta ka ulta chasma खत्म हुआ सबका इंतजार तारक मेहता में हुई पुराने किरदारों की एंट्री अब शो में मची खलबली