Homeमनोरंजनnew tarak mehta ka ulta chasma असित मोदी ने न्यू एक्टर को...

new tarak mehta ka ulta chasma असित मोदी ने न्यू एक्टर को फैंस से मिलाया जानें किस एक्टर की होगी अब एंट्री

 तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) असित मोदी ने न्यू एक्टर को फैंस से मिलाया जानें किस एक्टर की होगी अब एंट्री में टप्पू का किरदार पहले राज अनादकट (Raj Anadkat) ने निभाया था, जो 2017 में  तारक मेहता (tarak mehta ka ulta chasma) से जुड़े थे। इससे पहले भव्य गांधी सीरियल में टप्पू का किरदार निभाते थे।’तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(tarak mehta ka ulta chasma)साल 2008 से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल लोगों का मनोरंजन कर रहा है और इसका क्रेज आज भी दर्शकों में देखने को मिलता है।

socialnewtappu1 1675949874 3
tarak mehta ka ulta chasma असित मोदी ने न्यू एक्टर को फैंस से मिलाया जानें किस एक्टर की होगी अब एंट्री

यही वजह है कि ये सीरियल टीआरपी चार्ट में अपनी जगह बनाए रहता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (tarak mehta ka ulta chasma) को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। इसमें काम करने वाले कई कलाकाल शुरू से ही इस सीरियल के साथ जुड़े हैं। लेकिन कुछ ने अपने आप को इस सीरियल से अलग कर लिया है। बीते दिनों सीरियल में टिपेंद्र उर्फ टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट शो (tarak mehta ka ulta chasma) से निकल गए थे। जिसके बाद से दर्शक नए टप्पू का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो चुका है।

new tappu 1676019783
tarak mehta ka ulta chasma असित मोदी ने न्यू एक्टर को फैंस से मिलाया जानें किस एक्टर की होगी अब एंट्री

आज सीरियल के मेकर्स ने टिपेंद्र उर्फ टप्पू के किरदार से पर्दा उठा दिया है। सीरियल में टप्पू का किरदार नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) निभाने वाले हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है जिसमें असित मोदी अपने नए टप्पू से दर्शकों को मिलवाते दिख रहे हैं। वीडियो में असित मोदी कहते हैं, ‘आप लोगों ने बहुत टाइम से गोकुलधाम में कांच टूटने की आवाज नहीं सुनी होगी, बॉल और बैट की जुगलबंदी और हल्ला-गुल्ला नहीं सुना होगा तो आज आपके सामने मैं एक बहुत बड़ी ब्रेकिंग न्यूज शेयर करने वाला हूं….  मैं आपको मिलाने जा रहा हूं..  आपके प्यारे आपके चहेते और आपकी आंखों का तारा टिपेंद्र उर्फ टप्पू से।

raj nitish sixteen nine 1
tarak mehta ka ulta chasma असित मोदी ने न्यू एक्टर को फैंस से मिलाया जानें किस एक्टर की होगी अब एंट्री

इसके बाद वीडियो में नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) की एंट्री होती है जिसका कान खींचते हुए असित मोदी कहते हैं कि ये है आपका प्यारा और नटखट टप्पू, पढ़ाई में भी होशियार है वैसे टप्पू। बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (tarak mehta ka ulta chasma) में नए टप्पू का किरदार निभाने वाले नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni)  इससे पहले भी कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़े  new tarak mehta ka ulta chasma 2023 तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर का साड़ी का अवतार हुआ वायरल सोशल मिडिया पर छाई फोटोज

Tarak mehta ka ulta chasma of supercast तारक मेहता ने लिए सात फेरे, गोल्डन-ब्लू लहंगे में दिखी दुल्हनिया, बधाई देने पहुंचीं बबीता-अंजलि

Tarak mehta ka ulta chasma नहाते हुए हॉटनेस का दिखाया बबिताजी ने जलवा हुआ वीडियो वायरल

tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी जी और जेठालाल दोनों ने ली सेल्फी ये देखकर अय्यर हुआ आगबबूला

tarak mehta ka ulta chasma असित मोदी ने न्यू एक्टर को फैंस से मिलाया जानें किस एक्टर की होगी अब एंट्री

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular