tarak mehta ka ulta chasma
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में की बबिताजी जी और जेठालाल दोनों ने ली सेल्फी ये देखकर अय्यर हुआ आगबबूला जेठालाल के साथ सेल्फी लेती आई नजर, फैंस ने कहा- वाह क्या सीन है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली बबीता उर्फ मुनमुन दत्ता ने जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी के साथ एक सेल्फी ली है। इस तस्वीर में उनके अलावा और भी कई लोग नजर आ रहे हैं। सभी शो से जुड़े हुए हैं।
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी जी और जेठालाल दोनों ने ली सेल्फी ये देखकर अय्यर हुआ आगबबूला
सचिन श्रॉफ की शादी में भाग लेने कई कलाकार पहुंचे
tarak mehta ka ulta chasma हुस्न की पारी और जेठलाल सेल्फी लेते आए नजर तो फैंस ने कहा waw! क्या सीन हैगौरतलब है कि शो में नजर आने वाले सचिन श्रॉफ ने दूसरी बार शादी की है। उन्होंने इस अवसर पर शो से जुड़े कलाकारों को भी आमंत्रित किया था। जिसमें से कई कलाकार शादी में भाग लेने पहुंचे हैं। सभी ने सचिन को शादी की बधाई भी दी है। इस बीच मुनमुन दत्ता ने दोस्तों के साथ की तस्वीरें भी शेयर की है। इसके पहले उन्होंने एक कार सेल्फी शेयर की थी। इसमें उन्हें अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता है।
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी जी और जेठालाल दोनों ने ली सेल्फी ये देखकर अय्यर हुआ आगबबूला
मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है। दरअसल जेठालाल और बबीता जी की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी मजेदार लगती है। मुनमुन दत्ता को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वह शो में टप्पू की भूमिका निभाने वाले राज अनादकट को डेट कर रही हैं। दोनों ने इस विषय पर चुप्पी साधे रखी है। हालांकि मुनमुन दत्ता को इसे लेकर लगातार ट्रोल किया गया था। खबर आई थी कि दोनों को शो से दूर कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chsma 2023 अब अकेले नहीं रहेंगे पोपटलाल, होने जा रही मिसेस पोपटलाल की एंट्री
Tarak mehta ka ulta chshma जेठालाल के पास हैं कई लग्जरी गाड़ियां, देख कर रह जाओगे हैरान
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी जी और जेठालाल दोनों ने ली सेल्फी ये देखकर अय्यर हुआ आगबबूला