tarak mehta ka ulta chasma
तारक मेहता (Tarak mehta ka ulta chasma) की बबिताजी के हुस्न आगे फिल्मी एक्ट्रेस भी फेल, ग्लैमरस अंदाज़ में किया फोटो शूट तारक मेहता में बबिताजी को देख कर बोले उनके फैंस आखिर क्या राज है आपके खूबसूरत जवानी का तारक मेहता मे उल्टा चश्मा मे बबीताजी नेअपनी अदाओ से घायल सोशल मीडिया पर मचा कहर मूनमुन दत्ता आज भारतीय टेलीविजन में सबसे सम्मानित नामों में से एक हैं। वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में प्रतिष्ठित भूमिका बबिता जी के लिए व्यापक रूप से जानी जाती हैं।
Tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी के हुस्न के आगे फिल्मी एक्ट्रेस भी फेल, ग्लैमरस अंदाज़ में किया फोटो शूट
यह शो पिछले 15 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा है। एक्टिंग के साथ मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।तारक मेहता में बबिताजी को देख कर बोले उनके फैंस आखिर क्या राज है आपके खूबसूरत जवानी का बबीता जी, शो में एक बंगाली महिला के रूप में दर्शाती हैं,जिसकी शादी एक तमिलियन अय्यर से हुई है। शो का उद्देश्य भारत की विविधता को चित्रित करना है, जो विभिन्न समुदायों और जनजातियों के पात्रों को प्रदर्शित करता है।
तारक मेहता में बबीता बनकर हुईं फेमस
तारक मेहता (Tarak mehta ka ulta chasma) की बबिताजी यानि मुनमुन दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में आए टेलीविजन शो ‘हम सब बाराती’ से की थी। इस शो के बाद जब 2008 में असित मोदी का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता शुरू हुआ’ तबसे ही मुनमुन दत्ता इस शो से जुड़ी हुईं हैं। वह शो में बबीता अय्यर की भूमिका निभा रही हैं। इस शो से वह घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं। जेठालाल और बबीता अय्यर जी की प्यारी सी केमिस्ट्री लोगों को शो में खूब हंसाती है। टेलीविजन के अलावा मुनमुन दत्ता बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं।
कातिलाना अदाये बबिताजी की
मुनमुन अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ी रहती हैं। अब फिर से उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. इस दौरान एक्ट्रेस को डेमी लोवाटो के सॉन्ग ‘कूल फॉर द समर’ पर बोल्ड डांस स्टैप्स करते देखा जा रहा है। इस वीडियो में मुनमुन का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। ऐसे में उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उनका मेकअप कम से कम कोमल आंखों, गुलाबी होंठ और चिकने सुनहरे बालों के साथ था।
Tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी के हुस्न के आगे फिल्मी एक्ट्रेस भी फेल, ग्लैमरस अंदाज़ में किया फोटो शूट
फैंस ने किये कमेन्ट -हुस्न की परी बबीता जी ने कैमरे के सामने दिखाए बोल्ड मूव्स, अदाओं पर टिकीं नजरें छोटे पर्दे का सुपरहिट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka ulta Chasma) कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है।
यह भी पढ़े
Tarak Mehta Ka Ulta Chasma तारक मेहता के बापूजी सिर मुड़वाकर मुसीबत में फंस गए जानिए क्या हुआ था?
tarak mehta ka ulta chasma में नए तारक सचिन श्रॉफ ने लिए सात फेरे इकट्ठा हुए सारे TMKOC के सुपरकास्ट
tarak mehta ka ulta chashma तारक मेहता के बाघा को फिर मिली नई बावरीजी बाघा की अब होगी शादी
Tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी के हुस्न के आगे फिल्मी एक्ट्रेस भी फेल, ग्लैमरस अंदाज़ में किया फोटो शूट