tarak mehta ka ulta chasma में नए तारक सचिन श्रॉफ ने लिए सात फेरे इकट्ठा हुए सारे TMKOC के सुपरकास्ट
tarak mehta ka ulta chasma
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए तारक सचिन श्रॉफ ने लिए सात फेरे इकट्ठा हुए सारे TMKOC के सुपरकास्ट जैसे पॉपुलर शो और ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे शो में दिखने वाले कलाकार सचिन श्रॉफ ने 25 फरवरी को दूसरी शादी के बंधन में फिर बँध चुके है, सचिन श्रॉफ की नई दुल्हनिया का नाम चांदनी है, दुल्हन की खास बात ये है की वो बहुत ही सीधी और दरिया दिल की है। सबसे बड़ी ख़ुशी की बात ये है की सचिन श्रॉफ की सिस्टर की फ्रैंड अब उनकी भाभी बन गयी है।
50 की उम्र में की दूसरी शादी
नए तारक सचिन श्रॉफ ने लिए सात फेरे इकट्ठा हुए सारे TMKOC के सुपरकास्ट फिलहाल सचिन श्रॉफ 50 साल के हो चुके हैं और अपनी जिंदगी को दूसरा मौका देने का फैसला ले चुके हैं. कहा जा रहा है कि उनकी होने वाली दुल्हनिया उनकी फैमिली फ्रेंड है जिसे वो पहले से जानते हैं. परिवार ने इस रिश्ते को फिक्स किया है।
Dulhaniya wedding dress
सचिन श्रॉफ ने अपनी दूसरी शादी में ऑरेंज कलर की शेरवानी पहने नज़र आये, जिसमें वह परफेक्ट हस्बेंड लग रहे थे, बात की जाये दुल्हनिया की खूबसूरती की तो दुल्हन चांदनी ने ब्लू कलर का हैवी एंब्रॉयडर्ड लहंगा पहना था, जिसे ऑरेंज कलर की खूबसूरत चुन्नी से स्टाइल किया था, जिसके साथ गोल्डन हैवी ज्वेलरी के साथ दुल्हन की खूबसूरती पे चार चाँद लग गए थे, चोकर के साथ लॉन्ग नेकलेस, झुमके, मांग टीका और चूड़ी-कलीरों के साथ उनका दुल्हनिया वाला लुक फिट बैठ रहा था।
यह भी पढ़े
Sachin Shroff Wedding Full Enjoy To TMKOC Show Team
नए जोड़े को बधाई देने पहुंचे TMKOC ‘अंजलि भाभी उर्फ़ सुनैना’ और ‘बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता’ और साथ ही भिड़े मास्टर की बेटी ‘सोनू उर्फ़ पालक सिंधवानी’ भी पहुंची थी, साथ ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ “GHKKPM” शो की कास्ट ने सचिन श्रॉफ की शादी में पहुंचकर बधाई दी।
यह भी पढ़े
सचिन श्रॉफ की शादी में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ TMKOC की टीम भी शामिल हुई, इस वक्त वह इसी शो में मेहता साहब का रोल निभा रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) में नए तारक सचिन श्रॉफ ने लिए सात फेरे इकट्ठा हुए सारे TMKOC के सुपरकास्ट
सचिन श्रॉफ-चांदनी कोठी को शादी की बधाई देने पहुंची बबिता जी यावी मुनमुन दत्ता हरे रंग के आउटफिट बेहद खूबसूरत दिख रही थी। इस वेडिंग में सचिन श्रॉफ की आनस्क्रीन वाइफ अंजली भाभी यानी सुनैया फौजदार भी नजर आई। उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस कैरी कर रखी थी।सचिन-जूही दोनों ने अपनी शादी को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन आखिरकार दोनों ने 2018 में तलाक ले लिया। कपल की एक बेटी समायरा है।
tarak mehta ka ulta chashma तारक मेहता के बाघा को फिर मिली नई बावरीजी बाघा की अब होगी शादी
tarak mehata ka ulta chashma पोपट लाल की बीवी की खूबसूरती देख दंग रह जाओगे आप आइये देखे उनकी तस्वीरे
tarak mehta ka ulta chasma में नए तारक सचिन श्रॉफ ने लिए सात फेरे इकट्ठा हुए सारे TMKOC के सुपरकास्ट