tarak mehta ka ulta chasma 2023 तारक मेहता मे जेठलाल को सूट बूट मे देखकर नहीं रोक पाई बबीताजी और कर दी ये गलती
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे जेठलाल को सूट बूट मे देखकर नहीं रोक पाई बबीताजी और कर दी ये गलती जेठलाल की पसंद थीं ‘बबीता जी’, दिलीप जोशी के कहने पर मिला था ये किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बबीता जी का किरदार पिछले 14 सालों से मुनमुन दत्ता निभाती आ रही हैं। वो एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस और खूबसूरती के लिए भी खूब फेमस हैं। जिस किरदार को वो पिछले 14 सालों से निभा रही हैं उसे दिलवाने में उनकी मदद किसी औऱ ने नहीं बल्कि इसी शो के लीड एक्टर जेठालाल यानि की दिलीप जोशी ने करवाई थी। जी हां ये सच है कि इस किरदार के लिए उन्होंने ही निर्देश को मुनमुन का नाम सुझाया था।
हम सब बाराती शो में थीं मुनमुन दत्ता
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शुरूआत साल 2008 में हुई थी. लेकिन इस शो से जुड़ने से पहले मुनमुन दत्ता हम सब बाराती सीरियल में काम कर चुकी थीं। खास बात ये है कि जेठालाल ने ही इस शो में मुनमुन दत्ता की एंट्री करवाई थी। दरअसल, हम सब बाराती शो में दिलीप जोशी भी थे जिन्होंने मुनमुन का काम देखा था लिहाजा जब तारक मेहता की शुरूआत हुई और दिलीप जोशी इस शो से जुड़े तो बबीता जी के किरदार के लिए चेहरे की तलाश चल रही थी।
मीठी का किरदार निभाया था
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऐक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने ‘हम सब बाराती में मीठी का किरदार निभाया था और वो सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं। मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर सालों पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वो दिवंगत ऐक्टर दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर के साथ नजर आ रही हैं। मुनमुन ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज शेयर की हैं. दूसरी तस्वीर में वो डांस स्टेप करती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने लहंगा चोली पहना हुआ है।
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी को इम्प्रेस करने के चक्कर में जेठालाल को सिर मुड़वाना पड़ गया भरी
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी को इम्प्रेस करने के चक्कर में जेठालाल को सिर मुड़वाना पड़ गया भरी
tarak mehta ka ulta chashma तारक मेहता मे जेठलाल को सूट बूट मे देखकर नहीं रोक पाई बबीताजी और कर दी ये गलती