tarak mehta ka ulta chasma :- नए तारक मेहता को देख भड़के फैंस ने दे डाली धमकी, तो असित मोदी बोले- आज भी है दयाबेन का इंतजार तारक मेहता का उल्टा’ में आज कल काफी फेरबदल का दौर चल रहा है। पुराने तारक मेहता शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया है। इसी बीच सचिन श्रॉफ ने पुराने तारक मेहता को रिप्लेस करके शूट शुरू कर दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें तारक मेहता के कलाकार सचिन श्रॉफ से दर्शकों को रूबरू करा रहे हैं।
टीवी पर कई सालों से राज करने वाले कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों शो के किरदार तारक मेहता की वजह से है। जिसे निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा इस शो को छोड़ चुके हैं। नए तारक मेहता को देख भड़के फैंस ने दे डाली धमकी, तो असित मोदी बोले- आज भी है दयाबेन का इंतजारलंबे इंतजार के बाद मेकर्स तारक मेहता बनाकर मशहूर एक्टर सचिन श्रॉफ को लेकर आए हैं। फैंस इस किरदार पर अपना रिएक्शन देते नजर आए। ट्विटर पर ढेर सारे यूजर्स ने पुराने वाले तारक मेहता को शो में वापस लाने की मेकर्स से गुजारिश कर डाली। वहीं शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दयाबेन की वापसी को लेकर नया बयान दिया है।
सचिन श्रॉफ बने नए तारक मेहता
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर दर्शक जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। नए तारक मेहता को देख भड़के फैंस ने दे डाली धमकी, तो असित मोदी बोले- आज भी है दयाबेन का इंतजार लोगों को शैलेश लोढ़ा की जगह सचिन श्रॉफ को देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वो फिर से पुराने कलाकारों को वापस आने की गुहार लगा रहे हैं। भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है। साथ ही शो के मेकर्स को धमकी भी दे दी कि अगर पुराने कलाकारों को वापस नहीं ले आए तो वो शो देखना बंद कर देंगे।
दयाबेन की होगी वापसी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के अपकमिंग एपिसोड में दयाबेन की वापसी होने जा रही है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि दयाबेन की शो में वापसी होने जा रही है। साल 2023 में आखिरकार शो में सभी को दयाबेन देखने को मिलेंगी। असित मोदी का भी कहना है कि वह जल्द ही शो में दयाबेन को लाएंगे। हालांकि, दयाबेन के रूप में दिशा वकानी लौटेंगी या फिर कोई नया सितारा देखने को मिलेगा, ये अभी तय नहीं हुआ है।
also read
tarak mehta ka ulta chashma new पहली झलक में दिखी दयाबेन के बेटे फैंस ने कहा plz वापस आ जाओ
Anupamaa Spoiler Alert माया और अनुज के बीच बढ़ रही नजदीकियां,अनुपमा की दूसरी शादी भी होगी बर्बाद
tarak mehta ka ulta chasma नए तारक मेहता को देख भड़के फैंस ने दे डाली धमकी, तो असित मोदी बोले- आज भी है दयाबेन का इंतजार