Homeमनोरंजनtarak mehta ka ulta chasma नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम...

tarak mehta ka ulta chasma नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था

tarak mehta ka ulta chasma 2023

नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले कई सालों से एक-एक कर कई किरदार नदारद होते जा रहे थे. जिससे फैंस काफी नाराज थे और वो इन किरदारों के वापसी की मांग कर रहे थे लिहाजा अब शो में निर्माता सभी की वापसी को लेकर गंभीर हैं. तारक मेहता, बावरी के बाद अब टप्पू की शो में एंट्री हो गई है. लेकिन जैसे ही नीतीश भलूनी शो में आए तो ना जाने क्यों सोशल मीडिया यूजर्स ने शो के बायकॉट की मांग उठा दी और इसका जमकर विरोध कर रहे है।

tarak mehta ka ulta chasma नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था

maxresdefault 25 2
tarak mehta ka ulta chasma नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था

वैसे इतने सालों में तारक मेहता के कंटेंट में काफी बदलाव आया है। लोगों को इसकी स्टोरी लाइन और किरदारों के छोड़ के जाने से निराशा हुई है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा कि ये शो बंद ही क्यों नहीं कर देते, इतना बोरिंग हो गया है। तो किसी ने लिखा- पहले दयाबेन को लेकर आओ तब ही शो देखूंगा।

02 07 2022 gada electronics 1
tarak mehta ka ulta chasma नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था

शो में हुई नए टप्पू की एंट्री

आपको याद दिला दें कि शो में ये तीसरे टप्पू की एंट्री है, इससे पहले दो एक्टर्स ने इस रोल को निभाया।  राज अनादकट,  जिन्होंने 2017 से टप्पू की भूमिका निभाई थी, पिछले साल ही शो को अलविदा कह दिया था। 14 सालों से चल रहे इस शो में आए नए टप्पू का उनके ऑनस्क्रीन पापा दिलीप जोशी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा,  ‘हमारे लिए तपू तो टप्पू है, नए अभिनेता आए हैं, उस चरित्र को निभाने के लिए। मैं तो बस इतना ही कहूंगा कि शुभकामनाएं।’

tarak mehta ka ulta chasma नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था

cc0cbffc9ddcda49c15acbfe2aab0e73
tarak mehta ka ulta chasma नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था

 

लोगों को नहीं पसंद आया स्टोरी प्लॉट

दरअसल, पिछले हफ्ते ही शो में टप्पू के नए चेहरे के तौर पर नीतीश भलूनी की एंट्री फाइनल हो गई थी जिसके बाद शो में पूरा हफ्ता इसी प्लॉट को दिखाया गया लेकिन लोगों को लगा कि ये जबरदस्ती की कहानी खीची गई जिसके कारण उन्होंने शो को बोरिंग बताते हुए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

tarak mehta ka ulta chasma नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था

q 1
tarak mehta ka ulta chasma नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था

अभी भी कई किरदार नहीं आ रहे नजर

शो में कुछ किरदारों की वापसी हो चुकी है लेकिन अभी भी दयाबेन जैसा मुख्य किरदार शो से नदारद है. पिछले 5 सालों से ये कैरेक्टर शो में नजर नहीं आ रहा है जिससे फैंस काफी दुखी हैं और लगातार दिशा वकानी की वापसी की रिक्वेस्ट करते रहे हैं. लेकिन असित मोदी की माने तो जल्द ही ये किरदार भी शो में वापसी करने वाला है।

यह भी जाने tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी को इम्प्रेस करने के चक्कर में जेठालाल को सिर मुड़वाना पड़ गया भरी

tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता में खुला सबका राज आखिर क्यों छोड़ा तारक मेहता आइये जाने इनके राज

tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे भाई बहन बने दयाबेन और सुंदरलाल असल जिंदगी मे कैसा है इनका रिश्ता

Tarak Mehta Ka ulta Chasma cast की ये एक्ट्रेस भूल बैठी सारी मान मर्यादा, उतारे कपड़े फिर बाथटब में लेटकर कर बैठीं ये काम

tarak mehta ka ulta chasma नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular