tarak mehta ka ulta chasma 2023
नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले कई सालों से एक-एक कर कई किरदार नदारद होते जा रहे थे. जिससे फैंस काफी नाराज थे और वो इन किरदारों के वापसी की मांग कर रहे थे लिहाजा अब शो में निर्माता सभी की वापसी को लेकर गंभीर हैं. तारक मेहता, बावरी के बाद अब टप्पू की शो में एंट्री हो गई है. लेकिन जैसे ही नीतीश भलूनी शो में आए तो ना जाने क्यों सोशल मीडिया यूजर्स ने शो के बायकॉट की मांग उठा दी और इसका जमकर विरोध कर रहे है।
tarak mehta ka ulta chasma नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था
वैसे इतने सालों में तारक मेहता के कंटेंट में काफी बदलाव आया है। लोगों को इसकी स्टोरी लाइन और किरदारों के छोड़ के जाने से निराशा हुई है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा कि ये शो बंद ही क्यों नहीं कर देते, इतना बोरिंग हो गया है। तो किसी ने लिखा- पहले दयाबेन को लेकर आओ तब ही शो देखूंगा।
शो में हुई नए टप्पू की एंट्री
आपको याद दिला दें कि शो में ये तीसरे टप्पू की एंट्री है, इससे पहले दो एक्टर्स ने इस रोल को निभाया। राज अनादकट, जिन्होंने 2017 से टप्पू की भूमिका निभाई थी, पिछले साल ही शो को अलविदा कह दिया था। 14 सालों से चल रहे इस शो में आए नए टप्पू का उनके ऑनस्क्रीन पापा दिलीप जोशी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए तपू तो टप्पू है, नए अभिनेता आए हैं, उस चरित्र को निभाने के लिए। मैं तो बस इतना ही कहूंगा कि शुभकामनाएं।’
tarak mehta ka ulta chasma नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था
लोगों को नहीं पसंद आया स्टोरी प्लॉट
दरअसल, पिछले हफ्ते ही शो में टप्पू के नए चेहरे के तौर पर नीतीश भलूनी की एंट्री फाइनल हो गई थी जिसके बाद शो में पूरा हफ्ता इसी प्लॉट को दिखाया गया लेकिन लोगों को लगा कि ये जबरदस्ती की कहानी खीची गई जिसके कारण उन्होंने शो को बोरिंग बताते हुए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
tarak mehta ka ulta chasma नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था
अभी भी कई किरदार नहीं आ रहे नजर
शो में कुछ किरदारों की वापसी हो चुकी है लेकिन अभी भी दयाबेन जैसा मुख्य किरदार शो से नदारद है. पिछले 5 सालों से ये कैरेक्टर शो में नजर नहीं आ रहा है जिससे फैंस काफी दुखी हैं और लगातार दिशा वकानी की वापसी की रिक्वेस्ट करते रहे हैं. लेकिन असित मोदी की माने तो जल्द ही ये किरदार भी शो में वापसी करने वाला है।
यह भी जाने tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी को इम्प्रेस करने के चक्कर में जेठालाल को सिर मुड़वाना पड़ गया भरी
tarak mehta ka ulta chasma नए टप्पू की एंट्री होते ही गोकुलधाम सोसायटी में मचा बवाल आओ जाने की हुआ था