tarak mehta ka ulta chasma
बबिताजी को इम्प्रेस करने के चक्कर में जेठालाल को सिर मुड़वाना पड़ गया भरी मुनमुन दत्ता ( Munmun Dutta) ने सब टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता जी का किरदार निभा घर-घर में पहचान बनाई है. ये एक्ट्रेस अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इस एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पर काफी फैन फॉलोइंग है. वह अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने के लिए अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इन दिनों ये एक्ट्रेस अपनी एक नई फोटो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी को इम्प्रेस करने के चक्कर में जेठालाल को सिर मुड़वाना पड़ गया भरी
बबीता जी से वादा कर बैठे जेठालाल
बबीता जी की सहेली को एक टीवी चाहिए जो मार्केट में कहीं नहीं मिल रहा. लेकिन जेठालाल उस टीवी को डिलीवर करने का वादा बबीता जी से करते हैं साथ ही जब अय्यर उन्हें करते हैं तो जेठालाल सबके सामने ऐलान कर देते हैं कि अगर शाम तक टीवी नहीं पहुंचा तो वो सिर मुंडवा देंगे. अब अब आप जेठालाल की किस्मत को तो जानते ही हैं. ऐन वक्त पर उन्हें हमेशा धोखा मिल ही जाता है. इस बार क्या वो वाकई टीवी डिलीवर कर देंगे या फिर उन्हें सिर मुंडवाना ही पड़ेगा. ये देखना दिलचस्प होगा हालांकि जो वादा जेठालाल करते हैं वो उसे पूरा जरूर करते हैं।
बबीता जी सोशल मीडिया रानी हैं
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मुनमुन दत्ता का किरदार ऑडियंस के बीच काफी लोकप्रिय है. शो में बबीता जी और जेठालाल की केमिस्ट्री को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिलता है। बबिताजी आगे दिन सोशल मिडिया पर फैंस के लिए फोटोज अपलोड करते रहती हसि फैंस को बेहद पसंद है बबितजी के हर घर में फैंस बना गए है आप ही नहीं बल्कि उनके दोस्तों भी उन पर लड्डू होते रहते है। जेठालाल भी बबितजी को करते है।
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी को इम्प्रेस करने के चक्कर में जेठालाल को सिर मुड़वाना पड़ गया भरी
मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में कुछ फोटोज शेयर करते हुए अपने से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा भी कर दिया है. मुनमुन दत्ता ने बताया है कि अगर आप उनके बेस्ट फ्रेंड बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए क्या करना होगा. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में मुनमुन ब्लैक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. साथ ही उनके सामने टेबल पर ढेर सारा खाना भी रखा दिख रहा है. मुनमुन हाथ में चोपस्टिक लिए कैमरा के लिए पोज कर रही हैं। मुनमुन दत्ता को जेठालाल बहुत ही पसंद करते है।
यह भी जाने
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी को इम्प्रेस करने के चक्कर में जेठालाल को सिर मुड़वाना पड़ गया भरी