tarak mehta ka ulta chasma
तारक मेहता के जेठालाल ने की मेट्रो की सवारी देखकर फैंस बोले बबिताजी को भी ला लेते दिलीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर किया। इसमें वह मेट्रो के सफर का आनंद लेते नजर आए। उन्होंने मेट्रो के सामने पोज भी दिए।सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( tarak mehta ka ulta chasma)के सबसे लोकप्रिय स्टार दिलीप जोशी (Dilip Joshi) हैं, जो सीरियल में ‘जेठालाल’ की भूमिका निभाते हैं। इस समय उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी व्यस्त जिंदगी से समय निकालकर मुंबई की मेट्रो का आनंद लेते हुए फोटोज वायरल की जो फैंस को बहुत पसंद आई।
तारक मेहता शो के मशहूर एक्टर दिलीप जोशी टीवी के सबसे मंहगे एक्टर्स में शामिल हैं। दिलीप पिछले 15 साल से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’(tarak mehta ka ulta chasma) में ‘जेठालाल’ का किरदार रोल प्ले कर रहे हैं। वह शो के जरिए लाखों लोगों को हंसा रहे हैं। हाल ही में एक्टर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ‘जेठालाल’ अपनी रईसी छोड़ आम इंसान की तरह मेट्रो में ट्रेवल करते नजर आए। ये फैंस को देखकर बहुतअच्छा लगा।
Dilip Joshi Metro Ride
इस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(tarak mehta ka ulta chasma) के ‘जेठालाल’ ने मुंबई मेट्रो की सवारी करने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और फोटो शेयर की है। दिलीप जोशी ने लिखा, “आज मुंबई मेट्रो (MUMBAI METRO) की सवारी के लिए गया, और मैं बस इतना ही कह सकता हूं। बहुत खूब ऐसा करने वाले सभी लोगों को बधाई और उन सभी को भी जिनके जीवन पर इस सेवा का पॉजिटिव प्रभाव पड़ा है दिलीप जोशी के पोस्ट के शेयर होते ही फैन्स शानदार कमेंट्स कर रहे हैं।
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता के जेठालाल ने की मेट्रो की सवारी देखकर फैंस बोले बबिताजी को भी ला लेते
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “अब गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मेट्रो से जाना। ऑटो का चक्कर खत्म” इसके साथ एक और फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “बबिता जी को भी ले जाते खुश हो जाती बबिता जी फैंस में जेठालाल (DILIP JHOSHI ) को मजेदार कमेंट किये है। वहीं, दूसरे ने कहा कि रास्ते में कहीं बापू जी न मिल जाए।
इंस्टाग्राम पर किया शेयर
इस फोटोज को दिलीप ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्टर वीडियो में मेट्रो के सफर का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। वहीं शेयर की गई तस्वीरों में दिलीप में मेट्रो के सामने पोज देते हुई दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने मेट्रो राइड का मजा भी शेयर किया है।tarak