मनोरंजन

tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे भाई बहन बने दयाबेन और सुंदरलाल असल जिंदगी मे कैसा है इनका रिश्ता

tarak mehta ka ulta chasma

तारक मेहता ( tarak mehta ka ulta chasma) मे भाई बहन बने दयाबेन और सुंदरलाल असल जिंदगी मे कैसा है इनका रिश्ता कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (tarak mehta ka ulta chasma) आज हर घर में देखा जाने वाला शो है। पिछले कई सालों से चला आ रहा ये शो लोगों को आज भी बहुत पसंद है। इसमें अधिकतर किरदार शो की शुरुआत से ही इसका हिस्सा बने हुए हैं और इतने सालों से साथ काम करते यह अब एक परिवार की तरह ही रहते हैं।  ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही किरदार के बारे में बताएंगे जो असल जिंदगी में भी एक खास रिश्ता शेयर करते हैं।

tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे भाई बहन बने दयाबेन और सुंदरलाल असल जिंदगी मे कैसा है इनका रिश्ता

images 51
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे भाई बहन बने दयाबेन और सुंदरलाल असल जिंदगी मे कैसा है इनका रिश्ता

इसके सभी किरदार जबरदस्त हैं, हालांकि कई कलाकारों ने अब सीरियल को अलविदा कह दिया है। बावजूद इसके दर्शक उन्हें अब भी उतना ही प्यार करते हैं। साथ ही शो में उन्हें मिस भी करते हैं। आज हम आपको इस तारक मेहता (tarak mehta ka ulta chasma) शो से जुड़े रहे दो बेहतरीन कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिनका असल जिंदगी में भी बेहद खास रिश्ता है। मयूर तारक मेहता (tarak mehta ka ulta chasma) शो के एक एपिसोड के लिए वह 20000 रुपए लेते हैं।  तारक मेहता शो में काम करने से पहले मयूर ने कई गुजराती फिल्मों और सीरियल्स में भी काम किया है।

रुके  Rakhi Sawant किसी की शादी देखकर राखी को आती है घिन, सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग पर दिया ऐसा रिएक्शन

 

images 4 133
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे भाई बहन बने दयाबेन और सुंदरलाल असल जिंदगी मे कैसा है इनका रिश्ता

असल जिंदगी में भाई-बहन हैं ये किरदार

शो की दयाबेन यानी दिशा वकानी और उनके भाई बन सुंदरलाल की दिशा वकानी के भाई का नाम है मयूर वकानी है। इनके सरनेम से तो आपने अंदाजा लगा ही लिया होगा कि दोनों एक ही परिवार से हैं। बता दें कि शो में दिशा वकानी के भाई बन सुंदरलाल रियल लाइफ में भी उनके सगे भाई हैं। दिशा वकानी और मयूर वकानी गुजराती सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। यह दोनों लंबे समय से गुजराती थिएटर से जुड़े हुए हैं हालांकि, शादी के बाद से दिशा ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है।

55
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे भाई बहन बने दयाबेन और सुंदरलाल असल जिंदगी मे कैसा है इनका रिश्ता

दोनों ही शो में नहीं आ रहे नजर

तारक मेहता (tarak mehta ka ulta chasma) शो की दयाबेन को सभी बेहद प्यार करते हैं। उनका किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया। शो में जब उनका वीरा यानी सुंदरलाल अहमदाबाद से मिलने आता था तो उनकी जोड़ी और कॉमडी धमाका मचा देती थी। ये भाई-बहन की जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी फेमस है लेकिन क्या आपको पता है ये दोनों असल जिंदगी में भी भाई-बहन हैं। जी हां, दयाबेन और सुंदरलाल यानी दिशा वकानी और मयूर वकानी सगे भाई बहन हैं।

tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे भाई बहन बने दयाबेन और सुंदरलाल असल जिंदगी मे कैसा है इनका रिश्ता

 

Disha and Mayur Vakani
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे भाई बहन बने दयाबेन और सुंदरलाल असल जिंदगी मे कैसा है इनका रिश्ता

दिशा वकानी फिलहाल शो से ब्रेक ले चुकी हैं पिछले 5 सालों से वो नजर नहीं आई हैं। चूंकि दयाबेन शो में नहीं हैं लिहाजा सुंदरलाल का किरदार भी शो में ज्यादा नजर नहीं आ रहा है। और इन दोनों को ही फैंस खूब मिस कर रहे हैं।  इनकी शानदार जोड़ी देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। अब सवाल ये कि कब होगी दयाबेन की शो में वापसी, इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। हालांकि मेकर्स बार बार दिशा वकानी की वापसी का भरोसा तो देते हैं लेकिन अब तक ये मुमकिन नहीं हो सका है।

यह भी पढ़े

tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे इस एक्टर सुनील होलकर का हो चुका है निधन, 40 की उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा

Tarak Mehta Ka ulta Chasma cast की ये एक्ट्रेस भूल बैठी सारी मान मर्यादा, उतारे कपड़े फिर बाथटब में लेटकर कर बैठीं ये काम

tarak mehta ka ulta chasma लहंगा, गले में हार, नाक में नथनी गर्ल, एक बच्चे की माँ होने के बाद भी बनी दुल्हन जानिए ये है कौन

tarak mehta ka ulta chasma 2023 बबीताजी ने बेबी गर्ल को गोद मे खेलते हुए आई नजर उनके फैंस ने किये कमेन्ट हुई फ़ोटोज़ वायरल

tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे भाई बहन बने दयाबेन और सुंदरलाल असल जिंदगी मे कैसा है इनका रिश्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button