tarak mehta ka ulta chasma
तारक मेहता मे इस एक्टर सुनील होलकर का हो चुका है निधन, 40 की उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) फेम सुनील होलकर (sunil holkar )का निधन हो गया है। उन्होंने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया और अभिनय से सभी को मनोरंजन किया लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं रहे। 40 की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को लीवर सोरायसिस बीमारी थी, जिससे वह लंबे समय से पीड़ित थे। वह डॉक्टर्स से ट्रीटमेंट भी करवा रहे थे और 13 जनवरी को उन्होंने अंतिम सास ली।
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे इस एक्टर सुनील होलकर का हो चुका है निधन, 40 की उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) तारक मेहता मे इस एक्टर सुनील होलकर लिवर की गंभीर बीमारी से लम्बे समय से जूझ रहे थे। उन्हें लिवर सिरोसिस था और उनका इलाज भी चल रहा है, लेकिन वो बच नहीं पाए। उन्होंने कई मराठी व हिंदी नाटकों, फ़िल्मों व टीवी शोज़ में काम किया है। वो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे। अपने पीछे वो पैरेंट्स, पत्नी व दो बच्चे छोड़ गए।
सुनील होलकर का लास्ट मैसेज
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) सुनील को अपनी मौत का आभास पहले ही हो चुका था और उन्होंने अपने दोस्त को लास्ट पोस्ट किया था। उन्होंने अपने दोस्त को लास्ट msg व्हॉट्सएप किया था, जिसमें लिखा था कि ये उनका आख़िरी मैसेज है। वो सभी को अच्छे से अलविदा कहना चाहते हैं और सभी से मिले प्यार के लिए शुक्रिया भी अदा करना चाहते हैं। इसके अलावा वो अपनी ग़लतियों की माफ़ी भी मांगना चाहते हैं।
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे इस एक्टर सुनील होलकर का हो चुका है निधन,40 की उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा
सुनील होलकर का हुआ निधन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma)’ में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले सुनील होलकर ने 13 जनवरी 2023 को आखिरी सांस ली सुनील की फैमिली में उनके माता-पिता, बीवी और दो बच्चे थे।इतनी कम उम्र में सुनील के निधन से उनका परिवार बिखर गया है। वह काफी समय से लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। तारक मेहता (tarak mehta ka ulta chasma ) मे इस एक्टर सुनील होलकर का हो चुका है निधन, 40 की उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे इस एक्टर सुनील होलकर का हो चुका है निधन,40 की उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा
मराठी फिल्मों में किया काम
सुनील ने फ़िल्म मोरया और साष्ठा पैठानी में काम किया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) के अलावा मैडम सर में भी उनके काम की खूब सराहना हुई थी। कई वर्षों तक उन्होंने अशोक हांडे के चौरंग नाट्य संस्थान में काम किया है। सुनील ने नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘गोष्ट एका पैठाणीची’ में भी काम किया था। मनोरंजन जगत में उनके मौत की ख़बर से शोक की लहर है। दोस्त और सेलेब्स उनके इस तरह अचानक चले जाने पर दुःख प्रकट कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे इस एक्टर सुनील होलकर का हो चुका है निधन, 40 की उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा