tarak mehta ka ulta chasma लहंगा, गले में हार, नाक में नथनी गर्ल, एक बच्चे की माँ होने के बाद भी बनी दुल्हन जानिए ये है कौन
tarak mehta ka ulta chasma
लहंगा, गले में हार, नाक में नथनी गर्ल, एक बच्चे की माँ होने के बाद भी बनी दुल्हन जानिए ये है कौन आप सोच रहे होंगे की tarak mehta ka ulta chasma की ऐसी कौन सी अभिनेत्री है जो एक बच्चे की मां होते हुए भी दोबारा दुल्हन बनने की च्वाइस रखती हैं। तो आईए आपको बता दे हैं वो कोई और नहीं सबकी चाहती रीटा रिपोर्टर उर्फ़ प्रिया आहूजा हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की यूं तो हर एक्ट्रेस पॉपुलर हैं लेकिन प्रिया आहूजा की बात ही कुछ और है। शो में भले ही उनका किरदार यानि रीटा रिपोर्टर कभी का बार ही नजर आती हो लेकिन सोशल मीडिया पर खबरों में कैसे बने रहना है वो प्रिया आहूजा को बखूबी आता है।
अब वो दुल्हन बनकर छा गई हैं। व्हाइट सिल्वर लहंगा, गले में रानियों सा हार, नाक में नथ और सिर पर ओढ़ा सुहाग का लाल दुपट्टा उन्हें देख यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि ये प्रिया आहूजा ही हैं। इस ब्राइडल लुक में वो काफी खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं। वहीं अगर आप सोच रहे हैं कि क्या वाकई एक बेटे की मां प्रिया ने शादी कर ली है तो जरा ठहर जाइए. दरअसल, ये सिर्फ एक फोटोशूट है।
बेहद बोल्ड हैं प्रिया
रीटा रिपोर्टर यानि प्रिया आहूजा रीयल लाइफ में काफी बोल्ड हैं और उनके सेक्सी फोटोशूट अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। यही वजह है कि शो में ना के बराबर नजर आने वालीं प्रिया खबरों में खूब बनी रहती हैं। हाल ही में उनका बेडरूम फोटोशूट खूब वायरल हुआ था जिसमें प्रिया महज एक चादर में तस्वीरें खिंचवाती दिखी थीं। इस दुल्हनियाँ वाले लुक में प्रिया बहुत सुन्दर दुल्हन लग रही हैं।अगर आप सोच रहे हैं कि क्या सच में रीता रिपोर्टर एक बच्चे की मां है प्रिया, क्या प्रिया ने शादी कर ली है तो जरा रुक जाइए असल में बात ये है की यह सिर्फ एक फोटोशूट है।
मालव राजदा से हुई है प्रिया की शादी
रीटा रिपोर्टर यानि प्रिया आहूजा की शादी पहले ही हो चुकी है। उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर रहे मालव राजदा के साथ ब्याह रचाया है। वो एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। मालव से उनकी मुलाकात तारक मेहता शो के सेट पर ही हुई थी। लिहाजा दोनों प्यार में पड़े और शादी कर ली फिलहाल मालव इस शो को छोड़ चुके है और खबर है कि जल्द ही प्रिया भी इससे अलविदा ले सकती हैं।
tarak mehta ka ulta chasma लहंगा, गले में हार, नाक में नथनी गर्ल, एक बच्चे की माँ होने के बाद भी बनी दुल्हन जानिए ये है कौन