tarak mehta ka ulta chashma xxx
तारक मेहता शो के तारक( tarak mehta ka ulta chashma )से गोकुलधाम तक की जानिए ये 5 दिलचस्प और मजेदार बातें टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chashma ) हर घर में मशहूर है। साल 2008 में शुरू हुए इस शो के कैरेक्टर्स पिछले 14 साल से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। खूबसूरत बबीता जी पर जेठालाल का क्रश, टप्पु के पापा की मुसीबतें और पोपट लाल की शादी का दर्द किसी से नहीं छुपा। पर्दे पर इन किरदार की कहानियां तो हर किसी के जुबां पर है लेकिन इनके असल जिंदगी से बेहद कम लोग रुबरू हैं।
27 साल की हैं जेठालाल की बेटी
दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chashma ) शो में जवान और हैंडसम बनकर घुमते हैं जेठालाल जी,17-18 साल के टप्पु के पापा का किरदार निभाने वाले दिलीप असल जिंदगी में 27 साल की बेटी के पिता है। हाल ही में दिलीप जोशी ने अपने बेटी की शादी बड़े धूमधाम से की। साथ ही इसमें जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को पहले बापू जी का रोल मिला था। हालांकि बाद में इस रोल को अमित भट्ट को दे दिया गया था।
तीन बच्चों के पापा हैं पोपट लाल
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chashma ) मेरी शादी कब होगी? इस लाइन को सुनते ही हर किसी के दिमाग में पोपट लाल का नाम आता है। पोपटलाल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अपनी बीवी के इंतजार में पलकें बिछाए बैठे रहते हैं। लेकिन रियल लाइफ में श्याम पाठक उर्फ पोपट लाल की शादी भी हो चुकी है और उनके तीन बच्चें भी हैं। गोकुलधाम सोसाइटी के इर्द-गिर्द घूमने वाला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो दिखने में भले ही असली लगता होगा, लेकिन वास्तव में ये फिल्म सिटी में बनाया गया डमी है।
शादीशुदा नहीं हैं अय्यर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (tarak mehta ka ulta chashma ) शो में बबीता के साउथ इंडियन साइंटिस्ट पति का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे उर्फ अय्यर को कौन नहीं जानता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो में इतनी खूबसूरत बीवी पाने वाले अय्यर की असल जिंदगी में शादी ही नहीं हुई। अय्यर को आज भी अपनी दुल्हनिया का इंतजार है। इस शो उनकी शादी हॉटनेस बोल्डलुक बबिताजी से हुई है।
tarak mehta ka ulta chashma xxx तारक मेहता शो के तारक से गोकुलधाम तक की जानिए ये 5 दिलचस्प और मजेदार बातें
जेठालाल से उम्र में छोटे हैं चंपक चाचा
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (tarak mehta ka ulta chashma ) के फैंस को पता है कि जेठालाल अपने बुजुर्ग पिता चंपक लाल से कितना प्यार करता है। लेकिन क्या किसी को इस बात कि जानकारी है कि जेठालाल के पिता का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट असल जिंदगी में दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल से छोटे हैं। अमित भट्ट की उम्र महज 50 वर्ष है वहीं जेठालाल रियल लाइफ में 54 साल के हैं।
tarak mehta ka ulta chashma xxx तारक मेहता शो के तारक से गोकुलधाम तक की जानिए ये 5 दिलचस्प और मजेदार बातें
माधवी भिड़े असल जिंदगी में भी बिजनेसवुमन
शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े की बीवी माधवी भिड़े, पापड़ आचार का बिजनेस करती हैं। असल में सोनालिका जोशी उर्फ माधवी भिड़े रियल लाइफ में भी एक बिजनेसवुमन हैं। सोनालिका रियल लाइफ में एक डिजाइनर हैं। पिछले 14 साल से सोनालिका शो और रियल लाइफ दोनों जगह के वर्क लाइफ को बखूबी बैलेंस कर रही हैं।
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chashma xxx तारक मेहता शो के तारक से गोकुलधाम तक की जानिए ये 5 दिलचस्प और मजेदार बातें