Tarak Mehat Ka Ulta Chashma: तरक मेहता मे आप सभी सोनू को तो जानतेही होंगे। तारक मेहत शो मे हमारी छोटी सी सोनू अब बड़ी हो गई है जैसे देख आप भी हो जाएगे हैरान सोनू के स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक को देख के! तारक मेहता शो बेहद ही लंबे समय से चलने वाला शो है। देश भर के लोग इस शो को काफी ज्यादा पसंद करते है। और इस शो के सारे किरदारों को लोग भी काफी ज्यादा पसंद करते है। फिर चाहे जेठलाल हो या दयाबेन, भिड़े हो या बबीता, हर किरदार फैंस के दिलों में राज कर रहा है। वहीं शो में बच्चों का एक ग्रुप टप्पू सेना है। टप्पू सेना को देश भर मे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
Tarak Mehta Ka Ulta chashma की छोटी सी सोनू अब हो गई हैं बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस, देखे सोनू की कुछ तस्वीरे
तरकक मेहता शो मे टप्पू सेना के साथ जो लड़की दिखाई गई है वह अब बड़ी हो गई है। तारक मेहता शो मे बच्चों मे से सबसे ज्यादा पसंदीदा किरदार टप्पू और सोनू का है। तारक मेहता शो मे भिड़े की बेटी सोनू उर्फ निधि भानुशाली के निभाया था। अब सोनू यानि निधि भानुशाली बड़ी हो गई है। फैंस ने जब उनकी तस्वीर देखि तो उन्हे व पहचान ही नहीं प रहे थे। सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली निधि की कुछ लेटेस्ट तस्वीरे
यह भी पढ़े:-
Tarak Mehta Ka Ulta chashma की छोटी सी सोनू अब हो गई हैं बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस, देखे सोनू की कुछ तस्वीरे
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े का रोल प्ले करने वाली निधि भानुसाली इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल तारक मेहता के शो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने सबके दिलों में खास जगह बना ली थी। वहीं, हाल ही में सोनू भिडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। यह देखकर फैंस हैरान रह जाते हैं। इसके रियल लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। इससे फैंस शायद उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे।
Tarak Mehta Ka Ulta chashma की छोटी सी सोनू अब हो गई हैं बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस, देखे सोनू की कुछ तस्वीरे
तारक मेहता शो मे सोनू भिड़े ने अपना पूरा लुक ही बदल लिया है। अब निधि की तारक मेहता में सोनू भिड़े का किरदार निभा रही यह फोटो पिछली तस्वीरों से काफी अलग दिखाई दी है। पहले जहां सोनु बालों की पतली चोटी होती थी, इस बार उनके बाल खुले हुए हैं और बिखरे हुए नजर आते हैं। निधि को पहले हिप्पी लुक में देखा गया था, जो इस बार काफी अलग है। इससे साफ है कि निधि ने अपने बाल कटवा दीय है।
Tarak Mehta Ka Ulta chashma की छोटी सी सोनू अब हो गई हैं बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस, देखे सोनू की कुछ तस्वीरे
टीवी की दुनिया में अपने अभिनय करियर की शुरुआत तारक मेहता शो से करने वाली निधि ने पढ़ाई के चलते शो छोड़ दिया। 7 साल तक शो का हिस्सा रहने के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। उन्होंने परीक्षा के कारण शो छोड़ना पड़ा। वहीं अब जब सोनू भिड़े उर्फ निधि काफी बड़ी हो गई हैं तो उनका लुक भी काफी बदल गया है। फैंस उन्हे देख कर दीवाने हो जाते है।
यह भी पढ़े:-
Tarak Mehta Ka Ulta chashma की छोटी सी सोनू अब हो गई हैं बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस, देखे सोनू की कुछ तस्वीरे