Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s कॉमेडी में फिर से दयाबेन के वापसी के संकेत,फिर से टप्पू की मम्मी दिखाई देगी शो में
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s कॉमेडी में फिर से दयाबेन के वापसी के संकेत,फिर से टप्पू की मम्मी दिखाई देगी शो में
Tarak Mehta Ka Oolta Chashmah’s
तारक मेहता के उल्टे चश्मे में कुछ बड़े बदलाव आये है इस शो में लम्बे समय के बाद बाग बाघा को खोया हुआ प्यार बावरी वापस आई है इस शो में एक्ट्रेस नवीना वाडेकर ने इस किरदार साथ तारक मेहता ने एक और नई शुरुवात की इस शो की दया बेन ने नवीन वाडेकर का वेलकम किया खबरें तो दिशा की वापसी की भी चल रही है
दयाबेन की वापसी
टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्म पिछले कुछ महीनों से लगातार विवादों में है. इस शो के सभी फेमस और पसंदीदा कलाकार शो छोड़ चुके हैं. इन कलाकारों भी हम सबकी फेवरेट दयाबेन भी शामिल हैं. इस बीच खबर आई है कि जल्द ही तक तारक मेहता शो में दयाबेन की वापसी होना वाली है.
दिशा वकानी ने दिए वापसी के संकेत
बाद में बेटी की ठीक से परवरिश के चलते वो शो से दूर हो गई थीं लेकिन उनके लाखों चाहने वाले इस आस में थे कि दया बेन की जल्द ही वापसी होगी l लेकिन मुंबई। छोटे परदे के हिट सीरियल ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ में दया बेन गडा का रोल निभा कर घर घर मशहूर हुईं दिशा वकानी को इस शो में बने रहने के लिए सिर्फ 30 दिन के भीतर फैसला कर लेने का अल्टीमेटम दिया गया है
नई बावरी का किया स्वागत
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का पहला एपिसोड साल 2008 में प्रसारित हुआ था। यह शो अब 15 साल पूरे करने वाला है और अब तक 36 हजार से ज्यादा एपिसोड प्रसारित कर चुका है। जाहिर तौर पर यह भारतीय टेलीविजन के इतिहास का सबसे सफल शो है। यह शो भारतीय दर्शकों के दिलों में बसता है, फिर भी नए और पुराने कलाकार इसे छोड़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के फैंस खुश हो सकते हैं। मेकर्स फिर से बावरी को शो में लेकर आए हैं, जिनका किरदार नवीना वाडेकर निभाएंगी।उम्मीद की जा रही है कि दिशा भी ऐसे ही एक दिन तारक मेहता में टप्पू के पापा कहती हुई नजर आएंगी
5 साल से गायब है दया बेन
सोनी सब का सबसे फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर किसी को पसंद है। बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े इसे बड़े चटकारे के साथ देखते हैं। 2008 से शुरु हुए इस शो को 14 साल का समय बीत चुका है। लेकिन एंटरटेनमेंट में मेकर्स ने कोई कमी नहीं छोड़ी। आज भी शो की टप्पू सेना की मस्ती और जेठालाल-बापूजी की नोंक-झोंक खूब अच्छी लगती है। हालांकि इस शो से कई लोगों ने अलविदा कह दर्शकों को मायुस भी किया है। कुछ दिन पहले तारक मेहता बने शैलेश लोढ़ा ने जाने की खबर आई थी। फिर बबीता जी फेम मुनमुन दत्ता के भी शो को छोड़कर जाने की अफवाह उड़ी थी। हालांकि इन सब दुखभरी रिपोर्ट्स के बीच एक गुड न्यूज भी सुनाई दी थी। वो ये कि शो की जान दयाबेन वापसी कर रही हैं।दया बेन 2017 से ही शो से गायब हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया जिसके बाद उनकी वपासी की खबरों पर विराम लग गया था
यह भी पढ़े
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s में दयाबेन की जल्द ही होगी वापसी, शो में दिखेगी टप्पू की मम्मी