Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah बबीता जी से जब शख्स ने पूछा एक रात का कितना भड़कीं मुनमुन दत्ता ने जमकर दीं गालियां शो में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी दर्शकों के फेवरेट कॉमेडी शोज की लिस्ट में से एक है। इस शो का हर कलाकार अपनी कॉमिक टाइमिंग और खास अंदाज के लिए जाना जाता है। इस शो के कलाकारों की फैंन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि लोग उन्हें लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसे लोग भी होते है जो अपनी मर्यादा भूलकर अभद्र कमेंट करने से बाज नहीं आते हैं। कुछ दिनों पहले बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की एक तस्वीर पर एक ट्रोल ने बड़ा कमेंड किया था। जिसे एक्ट्रेस ने जमकर फटकार लगाई थी।
14 साल से चल रहा शो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक है, आपको जान कर अचरज होगा कि यह शो अब 14 साल से अधिक पुराना हो गया है। इस शो का हर कलाकार अपनी कॉमिक टाइमिंग और खास अंदाज के लिए जाना जाता है। इस शो के कलाकारों की फैंन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि लोग उन्हें उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसे लोग भी होते है जो अपनी मर्यादा भूलकर अभद्र कमेंट करने से बाज नहीं आते हैं।
एक्ट्रेस से पूछी एक रात की कीमत
दरअसल, साल 2018 में मुनमुन दत्ता ने सेट से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें वो पीले रंग का घाघरा चोली पहने बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। जहां एक तरफ फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। वहीं एक यूजर ने गंदा कमेंट करते हुए उनसे पूछा ‘एक रात का कितना’। इस कमेंट को पढ़कर मुनमुन दत्ता इस कदर अपना आपा खो बैठीं कि उन्होंने जमकर उसे सोशल मीडिया पर गालियां दीं।
Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah बबीता जी से जब शख्स ने पूछा एक रात का कितना भड़कीं मुनमुन दत्ता ने जमकर दीं गालियां
ट्रोल को लगाई जमकर फटकार
हमेशा फैंस पर प्यार लुटाने वाली मुनमुन दत्ता को पहली बार इस तरह से भड़के हुए देखा गया है। मुनमुन ने उस ट्रोल को गालियां देते हुए लिखा, ‘तुझे ब्लॉक करने से पहले तेरी औकात दिखानी थी। अगर आप बहादुर हैं, तो आगे आओ और बात करो। और एक बात, मुझे लगा कि यह बेहतर है मैं तुम्हें ब्लॉक करने से पहले तुम्हें तुम्हारी औकात दिखा दूं। समझ गए तुम अनपढ़ आदमी, अब अपने बदसूरत चेहरे के साथ यहां से जाओ और कहीं और गंदगी फैलाओ।
यह भी पढ़े
Munmun Dutta ( Babita ji) फोटोग्राफर्स पे फूटा मुनमुन दत्ता गुस्सा ,दिया करारा जवाब
Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah बबीता जी से जब शख्स ने पूछा एक रात का कितना भड़कीं मुनमुन दत्ता ने जमकर दीं गालियां