tarak mehta ka ooltah chashmah ये है दयाबेन के रियल बच्चे और उनकी रियल फॅमिली मेंबर्स आइए देखते है उनकी फ़ोटोस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों के बीच पिछले 13 सालों से काफी पॉपुलर शो बन गया हैं। इस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के सारे किरदार लोगों को काफी पसंद और उनके दिलों के काफी करीब हो गए हैं। यहां तक कि जो एक्टर इस शो को छोड़कर अलविदा कह चुके हैं, लोग उन्हें भी नहीं भुला पाए। जैसे जेठालाल की पत्नी का किरदार निभा रही दयाबेन यानि दिशा वकानी को भी कोई नहीं भूल पाएगा।
दिशा यानि दयाबेन को असली पहचान हिंदी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली, लेकिन इससे पहले वे गुजरात के कई पॉपुलर शो में काम कर चुकी हैं। इन शोज में देराणी-जेठानी, चाल चंदू परणी जोइए, लाली-लीला, अषाढ़ का एक दिन, बा रिटायर, खरां छो तमे, अलग छतां लगोलग और ‘सो दाहडा सासू’ शामिल हैं।
दिशा वकानी की फैमिली फोटो
ये है दयाबेन के रियल बच्चे और उनकी रियल फॅमिली मेंबर्स आइए देखते है उनकी फ़ोटोस टीवी शोदिशा वकानी यानि दयाबेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नहीं रहती है पर कुछ फैंस के जरिए वो अपने फैंस को अपडेट करते रहती हैं। हाल ही में दिशा वकानी यानि दयाबेन सोशल मीडिया पर माता पिता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं जिसके बाद उनके फैंस जानना चाहते हैं।
बेटी की परवरिश में हैं बिजी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दिशा वाकाणीयानि दयाबेन पिछले 4 साल से शो में नजर नहीं आई हैं। दरअसल, नवंबर 2017 में उन्होंने बेटी स्तुति को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद से दिशा उसकी परवरिश में बिजी हैं। उनकी बेटी अब 4 साल की हो चुकी है। हाल ही में दिशा के साथ उनकी बेटी स्तुति की एक अनदेखी फोटो सामने आई है।
यह भी पढ़े
Munmun Dutta ( Babita ji) फोटोग्राफर्स पे फूटा मुनमुन दत्ता गुस्सा ,दिया करारा जवाब
tarak mehta ka ooltah chashmah ये है दयाबेन के रियल बच्चे और उनकी रियल फॅमिली मेंबर्स आइए देखते है उनकी फ़ोटोस