HomeमनोरंजनTarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja का कहना है। कि उन्होंने...

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja का कहना है। कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja टेलीविजन अभिनेत्री ऐश्वर्या सखूजा ने खुलासा किया है कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी को शो छोड़े लगभग 4 साल हो चुके हैं। कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि इस रोल के लिए मेकर्स ऐश्वर्या सखूजा के नाम पर विचार कर रहे हैं। अब इस खबर पर ऐश्वर्या ने खुद बात की है और बताया है कि इस शो में आने का उनका कितना चांस है।

 

119596431 384153199651898 1216636111049145045 n 1
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja का कहना है। कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के सबसे पॉपुलर और पुराने शोज में से एक है। इसके किरदार दर्शकों की डेली लाइफ का हिस्सा हो चुके हैं। ऐसे में शो के महत्वपूर्ण किरदारों में से एक दयाबेन का जाना फैन्स के लिए किसी झटके जैसा था और वो सालों से इस कैरेक्टर के वापस लौटने का इंतजार कर रहे है। ‘तारक मेहता में दयाबेन का रोल करने वालीं दिशा वकानी ने 4 साल पहले ये शो छोड़ा था. तबसे मेकर्स ने भी काफी कोशिश की कि वो लौट आएं. मगर ऐसा न होता देख पिछले महीने मेकर्स ने इस रोल के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश शुरू कर दी। कुछ दिन पहले ही रिपोर्ट्स में सामने आया कि ‘ये है चाहतें’ फेम ऐश्वर्या सखूजा ने दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था और उनका काम मेकर्स को पसंद आया है। बताया गया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर ये आइकॉनिक किरदार निभाने के लिए ऐश्वर्या के नाम पर विचार किया जा रहा है। अब ऐश्वर्या ने इन रिपोर्ट्स पर खुद सफाई दी है।  और उन्होंने ने जो कहा है, वो फैन्स को बहुत ज्यादा तसल्ली तो नहीं देने वाला।

 

 

Aishwarya Sakhuja 1
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja का कहना है। कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था

 

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja का कहना है। कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था

 

पिंकविला से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कन्फर्म किया कि उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए ऑडिशन दिया था. मगर साथ ही ये भी कह दिया कि वो शो पर नहीं आ रहीं. उन्होंने बताया मैंने रोल के लिए टेस्ट तो दिया था लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं ये शो करने वाली हूं

राखी विजन के दयाबेन बनने की भी आई थी खबर

‘तारक मेहता की बात करें तो इससे पहले खबर आई थी कि ‘हम पांच’ टीवी शो और ‘गोलमाल रिटर्न्स’ फिल्म में काम कर चुकीं एक्ट्रेस राखी विजन  दयाबेन के रोल में नजर आने वाली हैं. हालांकि, कई दूसरी रिपोर्ट्स की तरह ये जानकारी भी गलत ही निकली.

 

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja का कहना है। कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja का कहना है। कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था

कई बदलाव देख चुका है शो

टीवी के आइकॉनिक शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की कास्ट पिछले 14 सालों में काफी बदल चुकी है। टप्पू का रोल करने वाले भव्य गांधी की जगह राज अनादकट आए थे, जिनके खुद शो छोड़ने की खबरें हाल ही में आईं.नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह सोढी समेत कई कलाकार अब शो में नहीं हैं। पिछले ही महीने शैलेश लोढ़ा  के भी शो छोड़ने की खबर आई. शैलेश अब एक नए शो ‘वाह भई वाह’ में नजर भी आ रहे हैं। मगर मेकर्स ने अभी तक उनका जाना कन्फर्म नहीं किया है।

इस शोज में किया है काम

ऐश्वर्या सखुजा ने ‘सास बिना ससुराल’, ‘मैं ना भूलूंगी’, ‘त्रिदेवियां’ और ‘कृष्णादासी’ जैसे शोज में काम किया है।

 

80488503
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja का कहना है। कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था

यह भी पढ़े 

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s कॉमेडी में फिर से दयाबेन के वापसी के संकेत,फिर से टप्पू की मम्मी दिखाई देगी शो में

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में क्या आ गए है नए टप्पू जानिए इस खबर में और कौन है

Tarak Mehta Ka Oolta Chasma Show के नए नट्टू काका की होने वाली है एन्ट्री जानिए क्या है खास बात पुराने नट्टू काका दुकान की पगार बढ़ाने की बात कहते थे देखते है नए क्या कहते है

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma में टप्पू से टुटा भिड़े का ट्यूशन बोर्ड ,जाने क्या होग टप्पू का हाल

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja का कहना है। कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular