Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah जेठालाल ने बबीता को कर दिया प्रपोज, बातें सुनकर अय्यर का यह हुआ हाल। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों मातृभाषा को लेकर जंग छिड़ी हुई है। लेकिन इस मौके का फायदा उठाया है बबीता जी के दीवाने जेठालाल ने क्योंकि जेठालाल को बिना किसी उलझन के बबीता जी से अपने दिल की बात कहने का मौका जो मिल गया। जी हां! शो में अब जेठालाल ने बबीता जी को ‘I LOVE U’ बोल दिया है।
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmahजेठालाल ने बबीता को कर दिया प्रपोज, बातें सुनकर अय्यर का यह हुआ हाल
यह तो हम जानते ही हैं। कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू सेना के बाद अगर कुछ फेमस है तो जेठालाल और बबीता अय्यर की दोस्ती जेठालाल लंबे समय से बबीता को मन ही मन पसंद करते हैं। वहीं अब शो में इन दिनों नया हंगामा छिड़ा हुआ है। गोकुलधाम सोसायटी का हर मेंबर अपनी-अपनी मातृभाषा को लेकर लड़ाई करने में बिजी है। अब यहां सभी लोग अपनी भाषा में बात कर रहे हैं।
इसी बात का फायदा उठाकर अय्यर अपनी पत्नी बबीता और जेठालाल के बीच गलतफहमी पैदा कर देता है। लेकिन जेठालाल भी बबीता को मनाने में जुट जाता है और उन्हें मनाते मनाते जेठालाल बबीता से उनकी बंगाली भाषा में कहते हैं। अमी तुमाके भालो बासी‘ जिसका मतलब इंग्लिश में ‘आई लव यू’ बोल देता है। वहीं दोनों के बीच झगड़ा कराने वाले अय्यर ये बात सुन लेते हैं।और जलभुन कर खाक हो जाते है।
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmahजेठालाल ने बबीता को कर दिया प्रपोज, बातें सुनकर अय्यर का यह हुआ हाल
यह भी पढ़े
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmahजेठालाल ने बबीता को कर दिया प्रपोज, बातें सुनकर अय्यर का यह हुआ हाल