Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुके हैं ‘तारक मेहता शो के ‘पोपटलाल’, देखकर नहीं होगा यकीन
Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुके हैं ‘तारक मेहता शो के ‘पोपटलाल’, देखकर नहीं होगा यकीन टीवी के चर्चित कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा निरंतर 14 वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। एक दशक गुजर जाने के पश्चात् भी दर्शक इस शो से बोर नहीं हुए है। इस शो ने ना केवल दर्शकों का मनोरंजन किया है, बल्कि कई सितारों को लोकप्रियता भी दी है।शो के इन्हीं लोकप्रिय कलाकारों में से एक श्याम पाठक भी हैं।
इस शो के सभी कलाकारों को फैंस का भरपूर प्यार मिला है। श्याम पाठक तारक मेहता में पोपटलाल का किरदार अदा करने के लिये जाने जाते हैं। वही क्या आप जानते है कि पोपटलाल हॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुके हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि श्याम पाठक को वास्तविक लोकप्रियता तारक मेहता के पोपटलाल भूमिका ने दी है। लेकिन टीवी से पहले वो हॉलीवुड फिल्म में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। हो सकता है कि अभी भी आप में से कई लोगों को हमारी बात पर भरोसा ना हो।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से मिली है। आज वह घर-घर में जाना पहचाना नाम हैं। लेकिन कभी करियर की शुरुआत में श्याम पाठक ने चाइनीज फिल्म में भी काम किया था। वह भी दिग्गज कलाकार अनुपम खेर के साथ। इससे जुड़ा उनका एक पुराना वीडियो है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुके हैं ‘तारक मेहता शो के ‘पोपटलाल’, देखकर नहीं होगा यकीन
यह फिल्म ‘लस्ट, कॉशन’ से जुड़ा वीडियो है। जिसमें श्याम पाठक ने ज्वेलरी शॉपकीपर का किरदार निभाया है। तारक मेहता में टूटी फूटी अंग्रेजी बोलने वाले श्याम पाठक ने इस फिल्म में फर्राटेदार अंग्रेजी बोली है।श्याम पाठक चाइनीज फिल्म ‘लस्ट, कॉशन’ में दिखाई दे चुके हैं। उन्होंने इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ स्क्रीन शेयर की थी। 2007 में रिलीज हुई फिल्म में श्याम पाठक का अंदाज एकदम बदला-बदला सा दिखाई दे रहा है।
यही नहीं, उन्हें इतनी फरॉर्टेदार इंग्लिश बोलते हुए देखकर भरोसा नहीं होता कि ये वही तारक मेहता वाले पोपटलाल हैं। तारक मेहता के पोपटलाल को विदेशी फिल्म में एक्ट करता देख प्रशंसकों का दिल गदगद हो गया। प्रशंसक श्याम पाठक के अभिनय से बहुत इंप्रेस दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कुछ फैंस उन्हें तारक मेहता शो में पोपटलाल के किरदार में भी देखना चाहते थे।
यह भी पढ़े
Write Of Tarak Mehta Ka ultah Chasma अंजली भाभी का लुक है सुपरहॉट, ग्लैमरस लुक देख कर हो जाओगे हैरान
Tarak Mehta ka Oolta Chasmah अंजलि भाभी के रियल लाइफ, आय जानते आखिर कैसी है ?
Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुके हैं ‘तारक मेहता शो के ‘पोपटलाल’, देखकर नहीं होगा यकीन