Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah मात्र 125 रुपए थी बबीता जी की पहली सैलरी, जानें अब एक एपिसोड से कितना कमाती है एक्ट्रेसटेलीविजन जगत के फेमस शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा जिसको अभी के समय में हर इंसान की पहली पसंद बनी हुई है। टीवी कॉमेडी सीरियल स्टार मेहता का उल्टा चश्मा में बबीताजी की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाने वाली मूनमून दत्ता ने आज हर घर में अपनी पहचान बना ली है। वहीं बबीताजी के किरदार को दर्शक भी खूब पसंद करते हैं।
मुनमून दत्ता का जन्म 28 सितंबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था। सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी मूनमून दत्ता बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं ‘बबीताजी’ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताई है।
साल 2004 में उन्होंने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के सीरियल हम सब बाराती से की थी।उनकी पहली सैलरी 125 रुपये थी। एक बार खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।आज एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 35,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की मोटी फीस लेती हैं। मुनमुन आज फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीताजी का किरदार निभाती है।
Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah मात्र 125 रुपए थी बबीता जी की पहली सैलरी, जानें अब एक एपिसोड से कितना कमाती है एक्ट्रेस
इसके बाद मूनमून साल 2006 में कमल हासन की फिल्म मुंबई एक्सप्रेस में नजर आई थीं। मूनमून डॉक्टर बनना चाहता था लेकिन उसकी किस्मत कुछ और ही थी। उसने एक इंटरव्यू में कहा कि वह पढ़ाई में बहुत अच्छी थी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिला बबीता के किरदार ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी और आज वो टीवी जगत की सबसे सफल अभिनेत्री बन गई है।
मूनमून पिछले 12 सालों से इस रोल को बखूबी निभा रही हैं। आज उनकी पहचान किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। कहा जाता है कि अरमान कोहली के साथ मूनमून का अफेयर साल 2008 में शुरू हुआ और कुछ ही दिनों में दोनों का ब्रेकअप हो गया। बाद में उनके ब्रेकअप की वजह अरमान का गुस्सा और आक्रामक स्वभाव बताया गया।
यह भी पढ़े
Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah मात्र 125 रुपए थी बबीता जी की पहली सैलरी, जानें अब एक एपिसोड से कितना कमाती है एक्ट्रेस