Tarak Mehta Ka Oolta Chashma: TV के पॉपुलर सीरियल TMKOC में आये नए मेहता साहब जाने माने कलाकार सचिन श्रॉफ दूसर ब्याह रचाने जा रहे हैं। सचिन उर्फ मेहता साहब मुंबई में परिवार के बीच 25 फरवरी को सात फेरे लेंगे।
सचिन की होने वाली दुल्हन के बारे में खास खबर पता नहीं चल पाई है, सचिन की दुल्हन के परिवार वाले दुल्हन जानकारी गोपनीय रखना चाहते है, लेकिन वह अपनी बहन की फ्रैंड के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, इतना सभी को पता है।
Tarak Mehta Ka Oolta Chashma के मेहता साहब (सचिन श्रॉफ) अपनी बहन की फ्रेंड से करने जा रहे है 50 साल की उम्र में शादी
Sachin x Wife
सचिन श्रॉफ उर्फ़ मेहता साहब ने पहली शादी टीवी सीरियल की जूही परमार से शादी की थी। इस दौरान कई बार दोनों के बीच छोटी मोटी लड़ाई की खबरें सामने आईं। इस दौरान शादी सुदा जोड़ा इन खबरों को नकारते रहे, शादी के 9 वर्ष होने के बाद 2018 में जूही-सचिन ने तलाक का फैसला लिया। इसी के साथ दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए।
Sachin Daughter
सचिन और जूही की बेटी का जन्म 2013 में हुआ, जिसका नाम उन्होंने समायरा रखा। जिसकी कस्टडी अभी बच्ची की माँ जूही परमार गयी है। बेटी समायरा के लिए दोनों ने एक दूसरे से अभी भी अच्छे संबंध बनाए रखे हैं। समायरा और सचिन अक्सर एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते नजर आते रहे हैं। और यह देखकर ऐसा लगता है कि जूही और सचिन दोनों ही अच्छे पति पत्नी न सही, मगर पुरानी बातें भूलकर अच्छे माता पिता होने का कर्तव्य बहुत अच्छे से निभा रहे हैं।
Tarak Mehta Ka Oolta Chashma के मेहता साहब (सचिन श्रॉफ) अपनी बहन की फ्रेंड से करने जा रहे है 50 साल की उम्र में शादी