Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’(TMKOC) वर्ष 2008 से प्रसारण हो रहा है और आज भी प्रेक्षक द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन के पति बने ‘जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी (Dilip Joshi),टप्पू के दादाजी बने बापूजी उर्फ़ अमित भट्ट (Amit Bhatt) और अय्यर की हॉटनेस लुक वाली बीवी बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और भी मुख्य रोल में नजर आती हैं।
वहीं, दया बेन उर्फ़ दिशा वकानी की भी जबरदस्त फैंस रहे है, अभिनेत्री वर्ष 2017 से मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद से TMKOC शो का हिस्सा नहीं हैं, आज हम आपको इस टीवी शो से जुड़ा एक रोचक बातते हैं जो एक्टर दिलीप जोशी से जुड़ा हुआ है।
Tarak Mehta Ka Oolta chashma Show के जेठालाल बनने वाले थे Rajpal Yadav. दिलीप जोशी की कामयाबी देख पछताते है राजपाल यादव जी
Mekars First Choice Rajpal Yadav
जी हां, ‘जेठालाल’ के रोल के लिए शो के मेकर्स ने राजपाल यादव को ऑफर किया था। हालांकि, बात कुछ बन नहीं पाई थी। आख़िरकार क्यों राजपाल यादव ने जेठालाल का रोल को निभाने से मना किया था। इसका जवाब उन्होंने खुद एक कॉन्फ्रेंस में जवाब देते हुए कहा था। मै एसा कोई रोल प्ले करना पसंद नहीं करता जो ख़ास तौर पर उनके लिए ना लिखा गया हो,राजपाल यादव किसी और के ग्रहस्ती या सांसारिक रोल में खुद को नहीं देखना चाहते थे।
Work Less Dilip Joshi
Tarak Mehta Ka Oolta Chashma शो ऑफर होने से पहले दिलीप जोशी थे बेरोजगार, एक्टर के पास लगभग एक साल से कोई काम नहीं था, असल में जिस टेलीविजन शो में दिलीप काम कर रहे थे वो बंद हो गया था जिसके बाद उन्हें घर बैठना पड़ गया था, Tarak Mehta Ka Oolta Chashma शो के शुरू होते ही उनकी किस्मत के दरवाजे खुल गए थे।
यह भी पढ़े-
Tarak Mehta Ka Oolta chashma Show के जेठालाल बनने वाले थे Rajpal Yadav. दिलीप जोशी की कामयाबी देख पछताते है राजपाल यादव जी