Tarak Mehta Ka Oolta Chashma SHOW कॉलेज के दिनों में इतनी कयामत दिखती थी कोमल भाभी बबिताजी की हॉटनेश भी पड़ी फीकी मनोरंजन के इस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कोमल भाभी बनीं अंबिका जवानी के दिनों में बेहद खूबसूरत हुआ करती थीं। हम आपको उनकी अनदेखी तस्वीरें दिखते है।
कोमल भाभी/अंबिका रंजंकर
जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी या फिर कोमल हाथी का रोल निभाने वाली अंबिका रंजंकर बात जब अंबिका रंजंकर का नाम याद आता है ,तो सभी को सामान्यतौर पर तारक मेहता कि कोमल भाभी की ही याद आती हैं, जिनका वजन काफी बढ़ा हुआ है। इस शो के सभी किरदार बड़े अनोखे थे।
अंबिका सालों से ‘तारक मेहता’ में कोमल भाभी का किरदार निभा रही हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
अंबिका का परिवार
अंबिका का जन्म 6 जुलाई 1970 में कर्नाटक में हुआ था। मगर अंबिका बचपन से ही मुंबई में रहती हैं। यहीं के सेंट थॉमस स्कूल से अंबिका ने अपनी पढ़ाई पूरी की है। वर्ष 1990 में अंबिका ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से सोशियोलॉजी में बीए मे पास हुई है । अंबिका का ध्यान पढ़ाई से ज्यादा एक्टिंग की ग्लैमरस दुनिया में लगता रहता था। वह हमेशा से ही इस इंडस्ट्री से जुड़ना चाहती थीं। इसलिए अंबिका ने कॉलेज टाइम में ही अपना फोटोशूट करती थी।
कोमल भाभी की तस्वीर को देख फैंस हैं हैरान
एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर यानि कोमल भाभी सोशल मीडिया में बेहद एक्टिव रहती हैं। कोमल भाभी अक्सर अपनी तस्वीरें और फोटोज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहती हैं। कोमल भाभी के फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि यह तस्वीर कोमल भाभी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर की ही है। इस फोटो में अंबिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वो काफी स्लिम थी उनके चाहने वाले इस तस्वीर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
यह भी जाने
Tarak Mehta Ka Oolta Chashma SHOW कॉलेज के दिनों में इतनी कयामत दिखती थी कोमल भाभी बबिताजी की हॉटनेश भी पड़ी फीकी