Tarak Mehta Ka Oolta Chashma show: पिछले कई वर्षो से दर्शक TMKOC शो को काफी पसंद कर रहे हैं, जिस कारण ये TMKOC हमेशा TRP List के ऊँचाइयो पर बना रहता है। TMKOC शो में सबका चहिते किरदार टप्पू की वापसी हुई है। दया भाभी का नया लुक देखने को मिल रहा है जिसमें वह शॉर्ट ड्रेस पहनकर पतली कमरिया से ठुमके लगा रही है। टप्पू का रोल निभाने वाले नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) हैं। कुछ महीने पहले यह रोल निभाने वाले को राज अनादकट भी सीरियल को अलविदा कह चुके थे।
New Tappu Entry
अब इस रोल के लिए असित मोदी ने नितीश भलुनी को इस किरदार के लिए सिलेक्ट किया है। TMKOC शो में 2008 से लेकर 2017 तक भाव्या गांधी ने टप्पू का रोल निभाया था। उनके TMKOC शो छोड़ने के बाद से अब तक इस रोल को राज अनादकट (Raj Anadkat) ने निभाया। दोनों ही अभिनेताओं को इस शो के फैंस का खूब प्यार मिला है।
Tarak Mehta Ka Oolta Chashma show की दया भाभी ने बोल्ड ड्रेस पहन पतली कमर से लगाए ठुमके जेठालाल हुए बेहोश
Dayaben Hot Dance
दयाबेन पिछले कई वर्षो से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नजर नहीं आ रही है, लेकिन फैंस उन्हें आज भी दयाबेन एक्टिंग के लिए याद करते हैं। फैंस दयाबेन को बहुत पसंद करते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में आपने देखा होगा दयाबेन हमेशा भारतीय संस्कृति की संस्कारी बहु जैसे साड़ी में नज़र आती है।
लेकिन यहाँ दयाबेन का सीरियल से हटके लुक देखकर आपको भी झटका लगेगा। इस वीडियो में दिशा वकानी उर्फ़ दयाबेन ने शिमरी वाली मिनी स्कर्ट वाली ड्रेस पहन लगाए जोरदार ठुमके है। जिसमें वह डांस कर रही है।
यह भी पढ़े
Tarak Mehta Ka Oolta Chashma show की दया भाभी ने बोल्ड ड्रेस पहन पतली कमर से लगाए ठुमके जेठालाल हुए बेहोश