Tarak Mahta Ka ulta chashma
तारक मेहता के जेठलाल को आ गई दयाबेन की याद हुए इमोशनल और बोले- 5 साल हो गए अब तो वापस आ जाओ Tarak Mahta Ka Oolta chashmah मे जेठलाल को आ रही है, दयाबेन की याद, बोले-अब तो पांच साल हो गए, कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mahta Ka Oolta chashmah )का शो हर घर में देखने को मिलते हैं। लोगों के बीच इस शो(Tarak Mahta Ka Oolta chashmah )को ज्यादा पसंद करते है कि इसका हर कलाकार दर्शकों के दिलों में बस गया है।
Tarak Mahta Ka ulta chashma episode तारक मेहता के जेठलाल को आ गई दयाबेन की याद हुए इमोशनल और बोले- 5 साल हो गए अब तो वापस आ जाओ
ऐसे में उन्हें मीडिया के बीच इंट्रोड्यूस करने का काम खुद दिलीप जोशी करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने इस बात को भी स्वीकार की वो अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी दयाबेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी को मिस कर रहे हैं। टीवी के सबसे प्रसिद्ध और हिट रियलिटी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों का हमेशा से पसंदीदा रहा है। इस शो के नए किरदार से ज्यादा लोग पुराने किरदार को देखने के लिए बेताब रहते हैं। इस शो को कई सारे स्टार्स अबतक बीते कई सालों में छोड़कर जा चुके हैं।
यह भी जाने Nora Fatehi Ethnic Look 2023सादगी ने किया मदहोश, नोरा फतेही की डिसिनग लुक को देख कर ठहर जेगी आप की नजर
दयाबेन को याद कर रहे जेठालाल
Tarak Mahta Ka Oolta chashmah शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह सेट पर दयाबेन यान दिशा वकानी को मिस कर रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने कहा, एक कलाकार के तौर पर मुझे दया का किरदार याद आता है। काफी लंबे समय से दर्शकों ने दया और जेठा के मजेदार सीन्स का लुत्फ नहीं उठाया है। जब से दिशा जी गई हैं तब से वह हिस्सा और शो (Tarak Mahta Ka Oolta chashmah)का सबसे फनी पार्ट गायब है।
जब मीडिया ने दिलीप जोशी से पूछा गया कि दयाबेन शो(Tarak Mahta Ka Oolta chashmah) में कब वापसी कर रही हैं? तो इस पर जेठालाल ने जवाब देते हुए कहा, ‘यह तो मेकर्स पर निर्भर करता है। वे तय करेंगे कि वे किसी नए को रिप्लेस करना चाहते हैं या नहीं। एक कलाकार के तौर पर मुझे दया का किरदार याद आता है। लंबे समय से आप सभी ने दया और जेठा के मजेदार सीन्स का लुत्फ उठाया है।
पांच साल से गायब हैं दयाबेन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak Mahta Ka Oolta chashmah) पिछले 15 साल से हमारा मनोरंजन कर रहा है। ऐसे में इसके कलाकारों से लोगों का जुड़ाव होना लाजमी है, लेकिन पिछले काफी समय से इसके बहुत से कलाकारों ने शो(Tarak Mahta Ka Oolta chashmah) को अलविदा कह दिया है।
Tarak Mahta Ka ulta chashma episode तारक मेहता के जेठलाल को आ गई दयाबेन की याद हुए इमोशनल और बोले- 5 साल हो गए अब तो वापस आ जाओ
फनी पार्ट है गायब
दिलीप जोशी ने कहा, ‘जब से दिशा जी गई हैं, वह हिस्सा, वह एंगल और वह फनी पार्ट गायब है। दया और जेठा के बीच की केमिस्ट्री शो से नदारद है। मैं जानता हूं लोग भी यही कह रहे हैं। देखते हैं क्या होता है, मैं हमेशा पॉजिटिव रहता हूं और हमारे निर्माता असित कुमार मोदी भाई हमेशा पॉजिटिव रहते हैं। तो आप नहीं जानते कि कब क्या हो जाए। कल किसने देखा।’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये शो पिछले 15 सालों से लोगों का एंटरेटनमेंट कर रहा है। ऐसे में यदि दयाबेन फिर से शो में आ जाता है तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
Tarak Mahta Ka ulta chashma episode तारक मेहता के जेठलाल को आ गई दयाबेन की याद हुए इमोशनल और बोले- 5 साल हो गए अब तो वापस आ जाओ