Tarak Mahta ka oolta chashamah show में फिर होने जा रही है ,दयाबेन (दिशा वकानी )की होने जा रही है धाकेदार वापसी
TARAK MEHTA KA OOLTA chashama show की जान कही जाने वाली ‘दयाबेन’ यानी की मशहूर एक्ट्रेस दिशा वकानी को भी सीरियल के जरिए कामियाबी हासिल हुई। वही जेठालाल, बबीता जी, अय्यर, बापूजी और टप्पू सेना जैसे कलाकारों ने भी दर्शकों को खूब हंसाया।
Full Entrneting show
वैसे तो दिशा वकानी उर्फ़ दयाबेन काफी लंबे समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak Mahta ka oolta chashamah) सीरियल से बहार है।इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं दयाबेन उर्फ दिशा वकानी के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mahta ka oolta chashamah )ने लंबे समय तक बिना ब्रेक के दर्शकों को मनोरंजित किया है।
Tarak Mahta ka oolta chashamah Yunik Actress Disha Vakani
TMKOC (Tarak Mahta ka oolta chashamah )सीरियल की एक यूनिक ऐक्ट्रेस थी दिशा वकानी उर्फ़ ‘दयाबेन’ जिन्होंने इस किरदार को निभाया था। दिशा को अपनी आवाज और सेंस ऑफ ह्यूमर के दम पर काफी पहचान मिली, लेकिन दिशा उर्फ़ दयाबेन के प्यार के सामने ये शोहरत ज्यादा बड़ी नहीं थी।उन्होंने प्यार के लिए अपने अच्छे खासे बने बनाये करियर को छोड़ दिया।
मयूर वाडिया ने दिशा को पहली बार देखते ही दिशा पर दिल हार बैठे थे।बहुत समय से शो में दयाबेन के आने की बात सामने आ रही है।फैंस भी दयाबेन को दोबारा तारक मेहता(Tarak Mahta ) सीरियल में देखने के लिए बहुत उत्साहित है।लेकिन दिशा ने अब इस बारे में कुछ नहीं बताया।दयाबेन तारक मेहता सीरियल का हिस्सा आगे रहेंगी या नहीं दिशा इन दिनों अपनी दिशा वकानी अपनी शादी को बहुत ख़ुशी से जी रही है वह दो बच्चों की मां हैं।ऐसा कहा जाता है कि दिशा वकानी के पति मयूर वाडिया की प्रेम कहानी किसी मूवी स्टोरी से कम नहीं है। दिशा को पहली बार देखते ही मयूर को उनसे प्यार हो गया था।
एक्ट्रेस दिशा वकानी के पति मयूर वाडिया पेशे से वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, दिशा फिलहाल दो बच्चों की मां है, वर्ष 2017 में उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम एक्ट्रेस ने स्तुति रखा है,
वहीं 2022 में वह बेटे को जन्म दिया।5 साल का लंबा समय लेने के बाद अब तक दिशा शो का हिस्सा नहीं बन पाई हैं, लेकिन उन्हें लेकर अक्सर अफवाहें आती रहती हैं, हालही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mahta ka oolta chashamah )सीरियल बंद होने की कगार पर है।
यह अवश्य पढ़े
Tarak Mahta ka oolta chashamah show में फिर होने जा रही है ,दयाबेन (दिशा वकानी )की होने जा रही है धाकेदार वापसी