Homeब्रेकिंग न्यूज़ताप्ती जन्मोत्सव : माँ ताप्ती की महाआरती में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज...

ताप्ती जन्मोत्सव : माँ ताप्ती की महाआरती में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा प्रशासन

ताप्ती जन्मोत्सव : माँ ताप्ती की महाआरती में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा प्रशासन मां ताप्ती के पवित्र नगरी मुलताई में ताप्ती जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष 25 जून को ताप्ती जन्मोत्सव पर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आरती में शामिल होने के लिए मुलताई पहुंच रहे हैं, जिनका कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है, लेकिन अभी अंतिम प्रशासनिक आदेश आना शेष बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री के मुलताई आने की प्रशासनिक तैयारियां शुरू की जा चुकी है। सोमवार को बैतूल जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने मुलताई पहुंचकर निरीक्षण भी किया था, वही मंगलवार को अपर कलेक्टर श्यामेंद्र जैसवाल एवं एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने मुलताई का दौरा किया।

सभी अधिकारियो की हुई बैठक 

नगर पालिका सभाकक्ष में समस्त अधिकारी कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 25 जून को संभावित दौरे की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें कहा गया कि तट पर लोहे का डोम लगा हुआ है जिसमें करंट ना फैले पीडब्ल्यूडी विशेष ध्यान दें। बैठक में सुझाव दिया गया की आरती के लिए स्टेज राम मंदिर के सामने बनाया जाए, नर्मदा आरती की तैयारी करने वाले लोगों से भी इस पर राय ली जाए। नगर पालिका द्वारा कहा गया कि परिक्रमा मार्ग पर लगने वाली सभी अस्थाई दुकानों को 2 दिनों के लिए हटा दिया जाएगा। पूर्व नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने कहा की स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु वाचनालय में व्यवस्था की जाती है जो की जय स्तंभ चौक पर कोऑपरेटिव बैंक की पार्किंग में की जा सकती है।

ये भी पढ़िए- Ration Card Big News राशन कार्ड धारकों के लिए खुली किस्मत अब फ्री राशन के साथ मिलेंगे हर महीने पैसे भी

माँ ताप्ती जन्मोत्सव में शामिल होंगे शिवराज सिंह चौहान 

ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर 25 जून को शाम 7:00 बजे होने वाली आरती में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होने के लिए मुलताई पहुंचेंगे जिसके लिए शहर में वीआईपी मूवमेंट रहेगा, जिसको देखते हुए अपर कलेक्टर द्वारा कहा गया कि शाम 4:00 बजे के पहले स्टेशन रोड पर आयोजित होने वाले भंडारे पूर्ण कर लिया जाए, जिस पर लोगों ने अपनी असहमति दर्ज कराई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर ने कहा कि आरती हेतु सरोवर में फोल्टिंग स्टेज भी बनाया जा सकता है जैसा नर्मदा आरती के समय बनाया जाता है।

ये भी पढ़िए- Petrol Diesel Rate सुबह सुबह आई बड़ी खबर मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में आई 2023 की सबसे भारी गिरावट देखे आज का रेट

ताप्ती मंदिर पर होंगी vip एंट्री 

जन्मोत्सव के दिन आरती गेट से ताप्ती मंदिर और आरती घाट तक वीआईपी एंट्री के लिए बैरिकेट्स लगाने के दिशा निर्देश दिए गए। वही वर्षा गड़ेकर ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान मां ताप्ती सरोवर की परिक्रमा करें जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा कहा गया कि यह उच्च अधिकारियों द्वारा तय किया जाएगा अभी इस संबंध में कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पावर कट होने से बचने के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी की जानी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular