HomeमनोरंजनTaarak Mehta ka ooltha chahmahको टप्पू ने कहा अलविदा, राज अनादकट ने...

Taarak Mehta ka ooltha chahmahको टप्पू ने कहा अलविदा, राज अनादकट ने इस कारण से छोड़ा शो

Taarak Mehta ka ooltha chahmahको टप्पू ने कहा अलविदा राज अनादकट ने इस कारण से छोड़ा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है, जो 14 साल से न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। बल्कि टीआरपी लिस्ट में भी बना हुआ है। इस शो के हर किरदार और कलाकारों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता रहा है। लेकिन अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा को पसंद करने वालों के लिए बुरी खबर है. शो में अब टप्पू का किरदार नहीं नजर आएगा। क्योंकि इस किरदार को करने वाले अभिनेता राज अनादकट ने शो छोड़ दिया है। इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।

Taarak Mehta ka ooltha chahmahको टप्पू ने कहा अलविदा, राज अनादकट ने इस कारण से छोड़ा शो
Taarak Mehta ka ooltha chahmahको टप्पू ने कहा अलविदा, राज अनादकट ने इस कारण से छोड़ा शो

दरअसल, टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने भी शो को छोड़ दिया है और इस खबर पर मुहर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर लगाई है।राज अनादकट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की वजह का खुलासा किया है। राज अनादकट ने अपने बयान में लिखा अब वक्त आ गया है कि सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाने का नील फिल्म्स प्रोडक्शन और तारक मेहता के का उल्टा चश्मा के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट आधिकारिक तौर पर खत्म हो चुका है। यह सीखने दोस्त बनाने और करियर के कुछ बेहतरीन साल बिताने के लिए यह मेरा शानदार सफर रहा है।

Taarak Mehta ka ooltha chahmahको टप्पू ने कहा अलविदा, राज अनादकट ने इस कारण से छोड़ा शो

image
Taarak Mehta ka ooltha chahmahको टप्पू ने कहा अलविदा, राज अनादकट ने इस कारण से छोड़ा शो

राज अनादकट ने बयान में आगे लिखा, ‘इस सफर में मेरा सपोर्ट किया उन सभी को मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं- तारक मेहता की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और जाहिर है आप सभी जिन्होंने भी शो में मेरा स्वागत किया और बतौर टप्पू मुझे प्यार दिया. आप सभी के प्यार ने हर बार मुझे आगे बढ़ने और बेहतर काम करने में मेरी मदद की है।

मैं TMKOC की टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं आप सभी का मनोरंजन करने के लिए दोबारा वापस आऊंगा अपना प्यार और सपोर्ट हमेशा मुझ पर बनाए रखें सोशल मीडिया पर राज अनादकट का बयान वायरल हो रहा है।

media report taarak mehta ka ooltah chashmahs tapu aka raj anadkat to quit the show
Taarak Mehta ka ooltha chahmahको टप्पू ने कहा अलविदा, राज अनादकट ने इस कारण से छोड़ा शो

तारक मेहता की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और आप सबका शुक्रिया, जिन्होंने टप्पू के रूप में मुझे पसंद किया। आपका यही प्यार मुझे अच्छा करने की प्रेरणा देता रहा है। मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को उनके भविष्य के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं जल्दी ही वापस आऊंगा और आप सबको एंटरटेन करूंगा। अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें।

Taarak Mehta ka ooltha chahmahको टप्पू ने कहा अलविदा, राज अनादकट ने इस कारण से छोड़ा शो

Raj Anadkat Quits Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show 1
Taarak Mehta ka ooltha chahmahको टप्पू ने कहा अलविदा, राज अनादकट ने इस कारण से छोड़ा शो

राज ने शो को छोड़ने के पीछे का कोई कारण तो नहीं बताया है। लेकिन माना जा रहा है कि अपने करियर की ग्रोथ के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है। राज ने शो में पहले टप्पू का किरदार निभा रहे भव्य गांधी को रिप्लेस किया था। वहीं। अब मेकर्स नए टप्पू की तलाश में जुट गए हैं।

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Munmun Dutta Marriage जेठालाल जिनकी अदाओं के हैं दीवाने, उन `बबिता जी` की इस कारण नहीं हो पाई शादी

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah इंतजार हुआ खत्म तारक मेहता में होगी नए टप्पू की एंट्री ये एक्टर कर रहा है राज अनादकट को रिप्लेस

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के फैंस के लिए बुरी खबर, शैलेश लोढ़ा के बाद टप्पू ने छोड़ा शो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के फैंस के लिए बुरी खबर, शैलेश लोढ़ा के बाद टप्पू ने छोड़ा शो

babitaji of Tarak Mehta ka ulta Chasma आपकी आंखें और बबिता जी हंसी फैन्स का दिल चुराने आ रही है उनकी हॉट् तश्वीरे देखिये

Taarak Mehta ka ooltha chahmahको टप्पू ने कहा अलविदा, राज अनादकट ने इस कारण से छोड़ा शो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular