Tamato price: टमाटर की कीमतों में अंधाधुंध गिरावट, 25 रूपये किलो बिकने लगा टमाटर, देखे पूरी जानकारी भारत के अधिकतर शहरों में 120 रुपये प्रति किलोग्राम के पार चला गया है।
120रु चल रहा टमाटर का भाव
देश भर में आम आदमी की पॉकेट पर टमाटर की बढ़ती कीमतें भारी पड़ रही हैं. आम आदमी के किचन का बजट बिगड़ गया है. दिल्ली, लखनऊ समेत कई शहरों में टमाटर 120 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरे भारत में टमाटर के दाम इतने नहीं चढ़े हैं? कुछ प्रमुख शहरों में टमाटर 25 रुपये से 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक भी बिक रहा है।
कहा चल रहा है 25 रूपये किलो टमाटर
टमाटर के दाम की बात करें को यूपी के कई शहरों में टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. वहीं, देहरादून में 80, कोलकाता में 90 और बेंगलुरु में करीब 70 रुपये प्रति किलोग्राम टमाटर बताया जा रहा है. हालांकि, हैदराबाद में टमाटर का दाम अभी भी अपेक्षाकृत काफी कम है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद में टमाटर 25 रुपये किलोग्राम बिक रहा है. वहीं, पुणे में टमाटर 40-45 रुपये के बीच हैं और पटना में भी टमाटर का दाम लगभग इतना ही है।
कब होंगी टमाटर के कीमतों में कमी
अच्छी खबर यह है कि जुलाई-नवंबर फसल सीजन के आगमन के साथ टमाटर की कीमतें कम हो सकती हैं. टमाटर की रबी फसल की कटाई का मौसम दिसंबर-जून है, गर्मी की लहरों या अनियमित वर्षा के कारण फसल प्रभावित हो सकती है, इसलिए कीमतों में अचानक उछाल देखने को मिल रहा. रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई-नवंबर के फसल मौसम के आगमन के साथ टमाटर की कीमतों में कमी आएगी.