Tamatar Today price मार्केट मे आए टमाटर के नए रेट सामने, अब 40 रुपए किलो मिलेगे टमाटर, जाने डिटेल, आप सभी तो जानते ही हो की कई समय से टमाटर की कीमत 200 रुपए किलो तक बेचए गए है। लेकिन आप को बता दे अब टमाटर की कीमत से मिल गई रहत। टमाटर के बड़ती कीमतों को देख लोगों ने तो टमाटर सब्जी मे डालना ही छोड़ दीय थे। लेकिन आज से शुरू की टमाटर के न्यू रेट। 200 से हो गए 40 रुपए किलो टमाटर, जुलाई में जब NCCF और NAFED ने टमाटर की सेलिंग शुरु की थी तब फुटकर कीमत 90 रुपये प्रति किलोग्राम थी। 15 अगस्त को ये कम होकर 50 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। 20 अगस्त से टमाटर 40 रुपये प्रति किलो बिकी हो रही है।
यह भी पढे:-Betul Mandi Bhav update देश की सबसे बड़ी मंडी बैतूल मंडी मे सोयाबीन, गेहू, मक्का, तुअर के ताजा रेट
आप को बता दे की हाल ही के दिनों में एजेंसियों की ओर से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीदारी की जाती है। जानकारी के मुताबिक पहले 19 अगस्त को सरकार ने ब्याज की बढ़ती कीमतों के बीच में एक्पोर्ट पर 40 फीसदी का चार्ज लगा दिया है। फाइनेंसियल डिपार्टमेंट ने इसके लिए आदेश जारी किया है। सरकार ने आदेश दिया है कि इससे घरेलू मार्केट में बढ़ती कीमतों को कंट्रोल किया जाएगा। एक्पोर्ट ड्यूटी का आदेश साल के आखिरी यानि कि 31 दिसंबर तक लागू रहेगा।
Tamatar Today price मार्केट मे आए टमाटर के नए रेट सामने, अब 40 रुपए किलो मिलेगे टमाटर, जाने डिटेल
आप के जानकारी के लिए बता दे की डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने निर्देश दिया है कि वह आज से 40 रुपये प्रति किलो से टमाटर बेचे। इधर होलसेल और रीटेल में टमाटर की कीमतों में दिन पर दिन कीमतों में कटौती होती दिख रही है। ज्यादा कीमत के चलते नाफेड और NCCF 14 जुलाई से राजधानी दिल्ली में टमाटर की रिटेल में सेलिंग शुरु की थी। इन दोनों एजेंसियों के द्वारा आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 15 लाख किलो टमाटर की खरीदारी की गई और कम कीमत में अलग-अलग जगहों में इसकी सेलिंग की जा रही है।जानकारी के लिए बता दें दोनों ही एजेंसियों की ओर से राजधानी दिल्ली के अलावा राजस्थान के जयपुर और कोटो, यूपी के लखनऊ, वाराणासी, कानपुर, प्रयागराज, बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में कम कीमत में सेलिंग की जा रही है। इन सभी केंद्रों पर अब 40 रुपये प्रति किलो टमाटर मिलेगा।
यह भी पढे:-Onion Price अब प्याज के रेट ने पकड़ी रफ्तार, टमाटर का मार्केट से राज खत्म करने आ गया प्याज, जाने कीमत
Tamatar Today price मार्केट मे आए टमाटर के नए रेट सामने, अब 40 रुपए किलो मिलेगे टमाटर, जाने डिटेल