सबसे महंगा टमाटर देश में गुरुवार को 143 रुपये किलो मायाबंदर में बिका तो वहीं सबसे सस्ता 9 रुपये किलो पुरुलिया में। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में देश के अलग-अलग हिस्सों में काफी अंतर है।
हरी सब्जियों के भाव भले ही जमीन पर हों, लेकिन टमाटर पहले से और अधिक लाल हो रहा है। देश में सबसे महंगा टमाटर गुरुवार को 143 रुपये किलो मायाबंदर में बिका तो वहीं सबसे सस्ता 9 रुपये किलो पुरुलिया में। ये आंकड़े उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में देश के अलग-अलग हिस्सों में उनकी क्वालिटी और पहुंच के हिसाब से काफी अंतर है।
प्याज के रेट में चार गुने का अंतर
अब प्याज को ही लें। 2 जून को उत्तर भारत के अधिकतर शहरों में प्याज का भाव 15 से 20 रुपये किलो था तो पूर्वोत्तर में 60 रुपये। देश में सबसे महंगा प्याज सोहरा, आइजोल और कोहिमा में 60 रुपये प्रति किलो के रेट से बिका। वहीं, सबसे सस्ता प्याज सागर में 8 रुपये किलो बिका। अगर आलू की बात करें साहिबगंज और पुरुलिया में सबसे सस्ता 10 रुपये किलो बिका तो 2 जून को ही मायबंदर में एक किलो आलू का भाव 55 रुपये था।
सरसों तेल 270 रुपये लीटर
इसी तरह खाद्य तेलों के भाव में भी काफी बड़ा अंतर है। जो सरसों तेल का पैकेट आपको जबलपुर में 147 रुपये में मिलेगा वही पैकेट रामनाथपुरम में 2 जून को 270 रुपये था। सबसे सस्ता वनस्पति (पैक) सूरत में 92 रुपये लीटर था तो वही पैकेट वायनाड में 214 रुपये। सोया तेल का भाव बोडेली में 105 रुपये था तो लोहरदगा में 203 रुपये। सूरजमुखी का तेल सबसे सस्ता सूरत में 139 रुपये पैकेट था तो सबसे महंगा 260 रुपये पैकेट सासाराम के रोहतास में। पाम ऑल सबसे सस्ता जमशेदपुर में 85 रुपये है तो पोर्ट ब्लेयर में 187 रुपये।