Homeब्रेकिंग न्यूज़टमाटर भाव : टमाटर के भाव पहुंचे सातवे आसमान, 160रु प्रति किलो...

टमाटर भाव : टमाटर के भाव पहुंचे सातवे आसमान, 160रु प्रति किलो बिकने लगे टमाटर, क्या 200 पार होंगा टमाटर

टमाटर भाव : टमाटर के भाव पहुंचे सातवे आसमान, 160रु प्रति किलो बिकने लगे टमाटर, क्या 200 पार होंगा टमाटर बारिश के कारण उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति बाधित होने के कारण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टमाटर की खुदरा मूल्य 160 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं। एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी – आजादपुर मंडी मेंटमाटर की थोक कीमतें सोमवार को गुणवत्ता के आधार पर 60-120 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच थी।

मदर डेरी में क्या है टमाटर के भाव(What is the price of tomato in Mother Dairy)

आपको बता दे की रविवार को मदर डेयरी का सफल बिक्री केंद्र टमाटर 99 रुपये प्रति किलो बेच रहा था. एक ऑनलाइन खुदरा विक्रेता सोमवार को टमाटर हाइब्रिड 160 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बेच रहा था. बिगबास्केट पर टमाटर का दाम 105-110 रुपये प्रति किलोग्राम था।

बारिश के चलते सातवे आसमान पर है टमाटर के भाव(Tomato prices are on the seventh sky due to rain) 

2 10
टमाटर भाव : टमाटर के भाव पहुंचे सातवे आसमान, 160रु प्रति किलो बिकने लगे टमाटर, क्या 200 पार होंगा टमाटर

आपको बता दे की आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा कि व्यापारियों को महाराष्ट्र और कर्नाटक के उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति नहीं मिल पा रही है, क्योंकि बारिश के कारण वहां कीमतें ऊंची चल रही हैं. कौशिक ने कहा, ‘‘25 किलोग्राम के एक क्रेट की कीमत 2,400 से 3,000 रुपये के बीच है. उत्पादक केंद्रों पर प्रति किलोग्राम टमाटर की कीमत 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम है. व्यापारी इतनी ऊंची दरों पर इस जिंस को दिल्ली लाने का जोखिम नहीं उठा सकते है।

ये भी पढ़िए-DAP Urea Rate Today :किसानो के लिए बड़ी खबर DAP और Urea के रेट में भारी गिरावट ,एक क्लिक में जानिए आज के ताज़ा रेट

160 रूपये किलो बिक रहा टमाटर(Tomato is being sold for Rs 160 per kg)

बे-मौसम और लगातार तेज बारिश ने सब्जियों की पैदावार पर बुरा असर डाला. इसके चलते लगभग सभी सब्जियां महंगी हुई हैं, लेकिन सबसे ज्यादा टमाटर की कीमतों में आग लगी है. पैदावार कम होने और बारिश के चलते फतल खराब होने से मांग के मुताबिक, इसकी सप्लाई नहीं हो पा रही है. इस वजह से टमाटर की कीमतें हर बीतते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल के विठ्ठल मार्केट में टमाटर का भाव पहले ही सबसे ज्यादा 140 रुपये किलो था, जो रविवार को 160 रुपये तक पहुंच गया. टमाटर की फसल खराब होने के चलते यहां की मंडियों में ये बेंगलुरु से आ रहा है. थोक मार्केट की बात करें तो टमाटर का भाव 2200 से 2300 रुपये प्रति कैरेट चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular